कोरोना में नर्स से मकान खाली करने के लिए धमकाना पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया पार्षद समेत दो के विरुद्ध अपराध

बिलासपुर,28 मार्च 2020। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा दे रहे दो कर्मचारियों को इस आधार पर मकान मालिक ने मकान ख़ाली कराने की कोशिश करी कि, उनके रहने से कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। पुलिस ने मकान मालिक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

दी गई जानकारी के अनुसार जिन दो स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से शिकायत दर्ज की गई है, वे दोनों ही नीजि चिकित्सा संस्थाओं में कार्यरत हैं। एक ने अपनी दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि, वो अपने किराए के मकान में नहीं रह पा रही हैं, उन्हें परिचित के यहाँ रुकना पड़ रहा है।

सिविल लाईंस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें मकान मालिक को आरोपी बनाते हुए उनके विरुद्ध धारा 188 और महामारी अधिनियम धारा तीन लगाई गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here