तहसीलदार को जिंदा जलाने के बाद खौफ में अधिकारी, रस्सी बांधकर कर रहे दफ्तर में काम

वाट्सएप पर अपडेट पाने के लिए कृपया क्लीक करे

ऐसा इसलिए ताकी दफ्तर में आए लोग उनके करीब ना जा सकें और दूर खड़े रहकर ही उनसे बात करें। तहसीलदार उमा माहेश्वरी ने अपनी सीट के सामने एक बड़ा टेबल रखा हुआ है, ताकि कोई भी पत्र या फिर दस्तावेज उसपर रखा जा सके। ऐसा किए जाने का कारण बताते हुए महेश्वरी कहती हैं कि वह ये सब करने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि पड़ोसी राज्य में एक ग्रामीण ने राजस्व अधिकारी को जिंदा जलाकर मार डाला है।

तहसीलदार उमा महेश्वरी का कहना है कि वह विजया रेड्डी की हत्या के बाद से घबराई हुई हैं। वह कहती हैं कि कुछ लोग शराब पीकर उनके दफ्तर में भी आ गए थे। बता दें सोमवार को तेलंगाना में एक महिला तहसीलदार की स्थानीय शख्स ने बेरहमी से जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी। घटना के पीछे का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। तहसीलदार की मौत के अगले दिन उनके ड्राइवर की भी मौत हो गई थी। क्योंकि वह उन्हें बचाने के दौरान जल गया था। मामले में रचाकोंडा पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी जमीन विवाद को लेकर विजया रेड्डी पर हमला किया गया था। हमलावर ने ऐसा क्यों किया या फिर किसी ने उसे इसके लिए उकसाया, इस बात का पता जांच के दौरान ही चल पाएगा।

विजया रेड्डी की हत्या उनके दफ्तर में दिनदहाड़े की गई थी। बताया जा रहा है कि वह उस वक्त अपने चैंबर में अकेली थीं। तभी आरोपी शख्स बिना किसी खौफ के चैंबर में आ गया। उसने विजया पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। विजया के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब दफ्तर के बाकी लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विजया आग की लपटों में इधर-उधर भाग रही थीं। इस घटना के बाद तहसीस के कर्मचारियों ने जांच और न्याय के लिए विरोध प्रदर्शन किया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here