कवर्धा. रविवार को भोरमदेव शक्कर कारखाने के पास अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त किया गया है । ट्रक में 38 लाख रुपए की शराब थी । बॉर्डर सील हो गए थे, इसलिए गाड़ी इस रास्त को पार नहीं कर सकी। जब जांच अधिकारियों ने पूछा तो ड्रायवर ने कंटेनर में किराना सामान होने की जानकारी दी। अंदर जांच करने पर शराब की 799 पेटियां बरामद की गई। ड्रायवर पेटियों से शराब बेच रहा था, इसी सूचना पर कार्रवाई की गई।
आरोपी नसीब सिंह, चंबा (हिमांचल प्रदेश) का रहने वाला है। उसने बताया कि19 मार्च को मध्यप्रदेश के धार जिला से 799 पेटी गोवा शराब लेकर निकला था । इसे अरुणांचल प्रदेश में छोड़ने जाना था । परमिट में डिलीवरी देने की तारीख 6 अप्रैल दर्ज है, लेकिन लॉक डाउन के चलते कवर्धा में फंस गया । परमिट के मुताबिक इसे पीथमपुर, इंदौर, गुना, झांसी, उत्तरप्रदेश के कानपुर, इलाहाबाद, रामानुजगंज, हजारीबाग, साहेबगंज, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी होते हुए अरुणांचल प्रदेश जाना था । लेकिन शार्ट कट के फेर में एमपी बॉर्डर के चिल्फी थाना होते हुए कवर्धा पहुंच गया ।