12 जनवरी को पूरे प्रदेश में ताली व थाली बजाकर किसान विरोधी पार्टी भाजपा के दोहरे चरित्र को सामने लाएगी युवा कांग्रेस- आशीष चौबे

रायगढ़। दिल्ली की सीमाओं पर लगभग डेढ़ महीने से जारी है और किसान आंदोलन आंदोलन अब जोर पकड़ता जा रहा है, 60 से अधिक किसान अबतक इस आंदोलन में अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो चुके हैं लेकिन इस आत्ममुग्ध सरकार की कानों में जूं तक नहीं रेंगी है और तो और इस बेशर्म सरकार के नुमाइंदे इस आंदोलन को ही बदनाम करने में जुटे हुए हैं, केंद्र का यह रवैया केवल दिल्ली आंदोलन के किसानों तक ही सीमित नहीं है अपितु मोदी सरकार और उनके नुमाइंदे छत्तीसगढ़ में भी किसानों का हित होता नहीं देख पा रही है और 60 लाख मीट्रिक टन की खरीद की सैद्धांतिक सहमति के बाद मुकरना, बारदाने उपलब्ध न करना या 9000करोड़ अग्रिम का झूठ फैलाना हो भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य केवल किसानों को गुमराह कर उन्हें उनके अधिकारों से वंचित करना हो गया है।

भाजपा के इस किसान विरोधी चेहरे को जनता के सामने उजागर करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी के निर्देश पर 12 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा के सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं के निवास का घेराव करने के साथ ही ताली व थाली बजा कर उन्हें अपनी कुम्भकर्णी नींद से जगाने का प्रयास करेगी।

प्रदेश युवा कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन विवेक अग्रवाल की सहमति से प्रदेश प्रवक्ता आशीष चौबे ने मीडिया में विज्ञप्ति जारी करते हुए उपरोक्त जानकारी साझा की साथ ही यह भी बताया कि रायगढ़ में में 12 जनवरी को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्की आहूजा के नेतृत्व में सभी युवा कांग्रेस के साथी भाजपा सांसद निवास का घेराव कर भाजपा के किसान विरोधी चेहरे को बेनकाब करेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here