रायगढ़। 29 अप्रैल 2020 को रायगढ़ की समाजसेविका श्रीमती सपना सिदार द्वारा एक अति असहाय परिवार के मदद के लिए अपने परिचित के माध्यम से परिवार की मदद की गुहार प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिये की गई थी ।
एसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा परिवार की मदद के लिये सीएसपी एवं थाना प्रभारी चक्रधरनगर को निर्देशित किए थे । सीएसपी श्री अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा परिवार की आर्थिक मदद तथा थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा ड्राई राशन की व्यवस्था किये थे । साथ ही चक्रधरनगर क्षेत्र के डेयरी व्यवसायी श्री सुरेंद्र साव द्वारा प्रतिदिन अपनी डेयरी से परिवार के बच्चे के लिए दूध की व्यवस्था किया गया था । परिवार के मुखिया ने चर्चा में बताया कि इनके पास राशन कार्ड नहीं है जिस पर थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा फूड इंस्पेक्टर से सम्पर्क कर परिवार के लिए राशन कार्ड बनवा दिये जाने का आश्वासन दिया गया था ।
परिवार में एक दिव्यांग बच्चें के साथ विषम परिस्थिति का सामना कर रहे इस परिवार के लिए थाना प्रभारी च्रकधरनगर श्री विवेक पाटले, समाजसेविका श्रीमती सपना सिदार की पहल से वार्ड पार्षद श्री कौशलेश मिश्रा ने भी रूचि दिखाई जिससे परिवार के लिए आज खाद्य अधिकारी द्वारा BPL राशन कार्ड जारी किया गया है ।