उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की पहल पर राबर्ट्सन रेल्वे साइडिंग से भालुनारा सड़क का होगा निर्माण, अदानी प्रबंधन को दिया जा रहा जिम्मा

रायगढ़, 1 अगस्त2021/ उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल की पहल पर राबर्ट्सन रेल्वे साइडिंग से भालुनारा को जोडऩे वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। सड़क निर्माण का जिम्मा अडानी प्रबंधन को दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने इसके लिए अडानी प्रबंधन को निर्देशित किया है।

राबर्ट्सन रेल्वे साइडिंग से भालुनारा को जोडऩे वाली सड़क लगातार भारी वाहनों के आवाजाही के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। इसको संज्ञान में लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कलेक्टर श्री भीम सिंह से कहा। जिसके पश्चात कलेक्टर श्री भीम सिंह ने अडानी प्रबंधन को उक्त सड़क के निर्माण के लिए निर्देशित किया है। इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। बारिश के मद्देनजर फौरी तौर पर यातायात को सुगम करने पैच वर्क का काम किया जाएगा। बरसात के बाद पूरी सड़क का निर्माण किया जाएगा।
भारी वाहनों की आवाजाही के साथ आस-पास के ग्रामवासी जो रोजाना इस मार्ग से सफर करते हैं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण के निर्देश दिए गए हैं। सड़क निर्माण होने से इस मार्ग में यातायात व्यवस्थित होगा। जिससे इलाके के डुमरपाली बड़े, डुमरपाली छोटे, नवागांव, पामगढ़ व अन्य गांव के लोगों को आवागमन में आसानी होगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here