विधायक प्रकाश नायक की पहल पर- भारतीय सिंधु समाज रायगढ़ इकाई व सिंधी समाज आया आगे जरूरतमंद लोगों को वितरित किये खाद्य सामग्री पैकेट

रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक की पहल पर कोरोना जैसे आपदा की घड़ी में शहर के सामाजिक संगठन
सेवाभावी कार्य के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब भारतीय सिंधु समाज रायगढ़ इकाई व रायगढ़ सिंधु सभा
भी इस पुनित कार्य के लिए आगे आया है गुरूवार को इस समाज द्वारा लाक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों
को 75 पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

रायगढ़ के गजानंदपुरम स्थित विधायक कार्यालय से उक्त समाज द्वारा प्रदत्त खाद्य सामग्री पैकेट
वाहन को विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार के नेतृत्व में रवाना
किया गया। इसके पश्चात समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में इसका वितरण
किया गया। इसमें प्रमुख रूप से प्रकाश मेहानी, अजय खत्री, रवि सुखेजा, राजेश अंबवानी, गोलू बतरा, बबलू
सेहत सहित समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विधायक प्रकाश नायक ने इस समाज के
सेवाभावी कार्य के लिए उनकी तारिफ करते हुए बधाई दी। सिंधी समाज के इन गणमान्य नागरिकों ने कहा कि
जरूरत पड़ने पर उनके द्वारा और भी खाद्य सामग्री पैकेट का वितरण किया जायेगा। यहां यह बताना भी जरूरी
होगा कि यह समाज हमेशा ऐसे कार्यों के लिए आगे रहता है।

उल्लेखनीय है कि जब से शहर में कोरोना को लेकर लाक डाउन शुरू हुआ है तब से नगर निगम के
सभापति जयंत ठेठवार शहर के जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री पैकेट उपलब्ध कराने जुटे हुए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here