रायगढ़ । सोमवार को सुबह विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में रायगढ़ के ढीमरापुर चौक से इसका शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक ने लायंस क्लब रायगढ़ द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सराहना की और इसके लिए उन्होने संस्था के पदाधिकारियों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर लाक डाउन होने के कारण स्थिति गंभीर है। ऐसे स्थिति में लोगों को अनाज आदि की दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। एैसे समय में लोगों तक अनाज इत्यादि पहुंचाया जाना बहंुत जरूरी है जिसे लायंस क्बल द्वारा पूरे गंभीरता से लेते हुए यह पहल की जा रही है जो निःसंदेह तारिफे काबिल है। निश्चिित तौर से उन जरूरत मंद लोगों को इसका लाभ मिलेगा। अनाज वितरण के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार लायंस क्लब रायगढ़ के पदाधिकारीगण सतनाम सिंह वाधवा, अनुप बंसल, आनंद बंसल, मनोज (होन्डा), सतीस शर्मा, राकेश अग्रवाल, राजू गोड़म, ओमी अग्रवाल, राकेश शर्मा, अमजद, राजेश, आशिफ, मामन चन्द्र अग्रवाल, रोहित कश्यप, सुरेश यादव आदि शामिल थे।