पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर तेलंगाना के ईट भट्ठा में बंधक 16 मजदूरों को छुड़ाकर लाई सारंगढ़ पुलिस की विशेष टीम

रायगढ़। सारंगढ़ तहसील के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दमदरहा सुंदरगढ़, बनहर एवं धौराभाठा के कुछ ग्रामीण 2 माह पूर्व मजदूरी करने तेलंगाना की ओर गए थे जहां जिला पेद्दापल्ली तेलंगाना के एस.एफ.एम. कंपनी राघवपुर में सारंगढ़ के ग्रामीण ईट भट्टा में काम कर रहे थे । ईट भट्टा का मालिक मोइनुद्दीन ईट भट्टा में ग्रामीणों को बंधक बनाकर बेहिसाब काम कराता और पूरी मजदूरी नहीं दे रहा था । मजदूरों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी परिजनों द्वारा चौकी प्रभारी सारंगढ़ एवं थाना प्रभारी सारंगढ़ को इसकी जानकारी दिये । तब थाना प्रभारी सारंगढ़ द्वारा घटना पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के संज्ञान में लाये, जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एसडीओपी सारंगढ़ श्री जीतेंद्र खूंटे को शीघ्र रेस्क्यू टीम तैयार कर ग्रामीणों को लेकर आने निर्देशित किए जिस पर एसडीओपी द्वारा थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक ए.के. खान के नेतृत्व में ए.एस.आई. प्रेमलाल चंद्रा, ए.एस.आई. कुसुम केवर्त, आरक्षक हीराधर नाग एवं श्रम विभाग के उप निरीक्षक के.के. खरे की संयुक्त टीम तैयार कर तेलंगाना रवाना किये । दिनांक 01.03.2020 को टीम तेलंगाना के एस.एफ.एम. कंपनी राघवपुर ईट भट्टा पहुंचकर फंसे मजदूर ग्राम दमदरहा सुंदरगढ़ के 1- फागु लाल बरिहा पिता दैतारी बरिहा उम्र 45 वर्ष 2- उसकी पत्नी फूलबाई बरिहा 38 वर्ष, 3- शेर सिंह पिता नांनकून उम्र 35 साल 4- उसकी पत्नी राम कुंवर उम्र 25 साल 5-मानसिंह पिता नानकुन 30 वर्ष 6-उसकी पत्नी फूलबीना उम्र 29 वर्ष 7- ग्राम बनहर के डमरू धर चौहान पिता मनोहर चौहान उम्र 25 वर्ष 8- उसकी मां मंगली चौहान उम्र 42 वर्ष 9- अजीत चौहान पिता श्यामलाल उम्र 25 वर्ष 10- उसकी पत्नी लक्ष्मी चौहान उम्र 23 वर्ष एवं 11- उनका 3 वर्ष का बालक तथा 12- ग्राम धौराभाठा के रवि लाल पिता मकरध्वज जयसवाल उम्र 70 वर्ष 13- उसकी पत्नी श्रीमती बसंत उम्र 50 वर्ष 14- सम्मे लाल पिता मकरध्वज उम्र 49 वर्ष 15- श्रीमती बूंद कुंवर पति सम्मे लाल 46 वर्ष को तेलंगाना की लोकल पुलिस की सहायता से ईट भट्टा से छुड़ाकर सकुशल गृहग्राम लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here