पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई, 25 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे, नकदी, मोबाईल फोन व स्कूटी जप्त

रायगढ़। 30 मई को थाना तमनार, सारंगढ़ एवं पूंजीपथरा पुलिस द्वारा जुआ रेड कार्यवाही किया गया है । इस दौरान पकड़े गये 25 जुआरियों पर पुलिस द्वारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है । जानकारी के अनुसार तमनार पुलिस द्वारा दिनांक 30.05.2020 को मुखबीर सूचना पर ग्राम देवगांव- पडिगांव के मध्य जंगलों में जुआ रेड कार्यवाही किया गया । इस दौरान पुलिस को देखकर कुछ जुआडियन भाग गये व 1. प्रेम सागर कुम्भकर पिता परशुराम कुम्भकर 34 वर्ष सा. तमनार 2. छत्तरलाल गुप्ता पिता मिनीकेतन गुप्ता 28 वर्ष सा. आमाघाट तमनार 3. राम किशोर साव पिता दशरथ साव उम्र 28 वर्ष सा0 तमनार 4. कमलेश पडिहारी पिता वासुदेव पडिहारी उम्र 30 वर्ष सा0 गोढी थाना तमनार को पुलिस पार्टी पकड़ी आरोपीगणों से मौके पर 52 पत्ती तास , एक चटाई , एक ओप्पो मोबाईल , एक स्कूटी क्रमांक CG13 AC /0766 एवं नगदी रकम 4,050 रूपये जप्त किया गया है ।

सारंगढ के ग्राम खजरी सोसायटी के पास 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे दो जुआ फड पर सारंगढ़ पुलिस की रेड कार्यवाही किया गया । एक जुआ फड से जुआडियान 1.उमेश कुमार 2.तुलाराम साहु 3.रूपनारायण साहु 4. गोलु साहु 5. दुधनाथ यादव 6. हरिनाथ साहु 7. नवधा साहु 8. सुरेश कुमार साहु 9. चैतराम साहु को रेड़ कर पकड़ा गया तथा वहीं पास में दूसरे जुआ फड पर दांव लगाते जुआरी 1.ननकुराम साहु 2. मोहित राम साहु 3.रामजी साहु 4. दिनेश साहु 5. नागेश्वर साहु 6. छतराम 7. मनोज कुमार साहु 8. चितेश्वर साहु 9. पूरन साहु को पुलिस टीम ने पकड़ा है, दोनों फड़ से आरोपियों के पास से 3,500 रूपये जप्त किये गया है ।

थाना पूंजीपथरा के स्टाफ द्वारा ग्राम पडकीपहरी में जुआ होने की सूचना पर घेरा बंदी कर रेड किये, इस दौरान जुआ खेलते पड़कीपहरी के प्रवीण कुमार साहू ,नारद साहू,फिरतु राम सिदार को पकडे जिनके फड से 1,190 रूपये जप्त किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here