रायपुर, 29 अक्टूबर 2021, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन आज 29 अक्टूबर को पारंपरिक वेशभूषा, वाद्ययंत्रों के साथ लद्दाख के जबरो, असम के बीहू, मध्यप्रदेश के भगोरिया,केरल के वट्टाकली और महाराष्ट्र के गादली सुसून लोक नृत्यों की मनोरम प्रस्तुति हुई।