कॉलेज आते-जाते समय युवक, युवती से करता था छेड़खानी, मनचले युवक को पुसौर टीआई संतोषी ग्रेस सिखाई सबक

युवती की शिकायत पर दर्ज की छेड़खानी का अपराध, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 नवंबर।आज दिनांक 18/11/2021 के दोपहर थाना पुसौर आकर युवती थाना प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस को कॉलेज आते-जाते समय ग्राम औरदा का युवक खेमराम पटेल बाईक से पीछ़ा कर छेड़खानी करना बताई । युवती की शिकायत पर थाना प्रभारी तत्काल अपने स्टाफ के साथ आरोपी के सकुनत जाकर आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लेकर थाना लायी । पीड़ित युवती छेड़खानी के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया है, जिस पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 261/2021 धारा 354,341,506 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

युवती बताई कि अपने सहेलियों के साथ सायकल से कॉलेज जाती है । ग्राम औरदा का खेमराम पटेल बाईक से पीछ़ा कर छेड़खानी करता है । दिनांक 16/11/2021 को सुबह घर से कॉलेज जाने सहेलियों के साथ निकली थी, औरदा के FCI गोदाम के सामने खेमराम पटेल रास्ता रोककर हाथ पकड़ लिया और उल्टा-सीधा कहने लगा और धमकी दिया । युवती घर आकर अपने माता पिता को घटना बताई । युवती के लिखित आवेदन पर धारा सदर के तहत त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here