युवती की शिकायत पर दर्ज की छेड़खानी का अपराध, आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़ टॉप न्यूज 18 नवंबर।आज दिनांक 18/11/2021 के दोपहर थाना पुसौर आकर युवती थाना प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस को कॉलेज आते-जाते समय ग्राम औरदा का युवक खेमराम पटेल बाईक से पीछ़ा कर छेड़खानी करना बताई । युवती की शिकायत पर थाना प्रभारी तत्काल अपने स्टाफ के साथ आरोपी के सकुनत जाकर आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लेकर थाना लायी । पीड़ित युवती छेड़खानी के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया है, जिस पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 261/2021 धारा 354,341,506 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
युवती बताई कि अपने सहेलियों के साथ सायकल से कॉलेज जाती है । ग्राम औरदा का खेमराम पटेल बाईक से पीछ़ा कर छेड़खानी करता है । दिनांक 16/11/2021 को सुबह घर से कॉलेज जाने सहेलियों के साथ निकली थी, औरदा के FCI गोदाम के सामने खेमराम पटेल रास्ता रोककर हाथ पकड़ लिया और उल्टा-सीधा कहने लगा और धमकी दिया । युवती घर आकर अपने माता पिता को घटना बताई । युवती के लिखित आवेदन पर धारा सदर के तहत त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है ।