जिला कांग्रेस भवन में जेईई व नीट की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

रायगढ़-/-अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी के अनुपतिथि में आज कांग्रेस भवन मैं कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कांग्रेस भवन के अंदर ही एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव जी द्वारा कहां गया कि देश में कोरोना महामारी के 32 लाख से ऊपर संक्रमित हैं ऐसे समय 26 लाख विद्यार्थियों की जेईई व नीट की परीक्षा को कराने का कोई कारण नहीं है क्योंकि इन परीक्षार्थियों के साथ कोई ना कोई एक अभिभावक साथ जरूर जाएगा जिससे संख्या 50 लाख से ऊपर होगी ऐसे समय संक्रमित होने की प्रबल संभावना बनी रहेगी इस समय जहां कोरोना पॉजिटिव लगातार बढ़ते जा रहे हैं और परीक्षा केंद्र भी हर जिले में एक ही बना हुआ है व काफी दूरी पर अन्य परीक्षा केंद्र है सार्वजनिक परिवहन की कमी व संक्रमित रहित ना होना भी बड़ी समस्या है आगे उन्होंने कहा कि मैं इस मंच के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करता हूं की यह परीक्षा कोरोना महामारी को देखते हुए रद्द किया जाए

संबोधन की अगली कड़ी में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने कहा की परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य जीवन व उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता जहाँ एकत्रित होने से कोरोना महामारी खतरा बना रहेगा क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बना पाना बड़ा कठिन है बाढ़ ग्रस्त बरसात व अधिक दूरी आदि कई कारणों से परीक्षार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा इनकी सुरक्षा की अभिभावकों को बहुत चिंता रहेगी मैं राकेश पाण्डेय ने आगे कहा कि मैं इस मंच के माध्यम से केंद्र की सरकार से मांग करता हूं कि वह जेईई व नीट की परीक्षा को कोरोना महामारी को देखते हुए रद्द करें।
कार्यक्रम का सफल मच संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी मिलान मिश्रा ने किया व आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस महांमत्री नारायण घोरे ने की। आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक पाण्डेय,नगर निगम महापौर जानकी काटजू,वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष राय, प्रदीप मिश्रा, दयाराम धुर्वे,हरेराम तिवारी,उपेंद्र सिंह,विकास ठेठवार,राहुलशर्मा, अमृत काटजू,राजेश शुक्ला,रत्थु जायसवाल,शेख ताज़ीम,विकास बोहिदार मनोरंजन नायक,आज़ाद अली,आशिष चौबे,कौशिक भौमिक,भुवाल शुक्ला,दिव्यांशु सिंह,अभिषेक चौहान,विनोद सचदेवा,रानी चौहान,सौरभ अग्रवाल,अनुराग गुप्ता,रितेश शर्मा,नितिन शर्मा,चंदन दास,जितेंद्र चौधरी,शाहनवाज़ खान,पूर्णानंद शर्मा,संतोष यादव,नागिन जैन,विजय टंडन,पिंटू यादव,सोनू पुरोहित,पुष्पा चौहान,संतोष चौहान,आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे।
उक्तशाय की जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी वसीम खान ने दी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here