फर्जी गेट पास बनाकर 2 लाख का आयरन ओर चोरी करने वाले गिरोह के एक और आरोपी को किया गया गिरफ्तार –आरोपी न्यायिक रिमाण्ड पर

रायगढ़। पवन कुमार शर्मा पिता उमाराम शर्मा AGM विमला इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राय. लिमि. भूपदेवपुर ने दिनांक 10/10/2019 को एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दिनांक 10/10/2019 को विमला इन्फ्रास्ट्रक्चर (ई) प्रायवेट लिमिटेड भूपदेवपुर से फर्जी टोकन से जालसाजी कर धोखाधडी कर 30 मिट्रिक टन आयरन ओर चोरी होने की सूचना दिया था आवेदन पत्र की जांच पर गेट पास टोकन नंबर 28 दिनांक 10/10/2019 के रात्रि 2.12 बजे ट्रेलर क्रमांक CG13D/5102 के चालक कादिर एवं उसके साथी साजिद अली ऊर्फ बबलू के द्वारा साईडिंग गेट मे तैनात गार्ड लेखराम पटेल से मिलीभगत कर फर्जी टोकन गेट पास प्राप्त कर साईडिंग के अंदर प्रवेश कर लोडिंग पाईंट से जालसाजी कर करीब 30 मिट्रिक टन आयरन ओर कीमती 2,00000/ रूपये को लोड कराकर बिना कांटा कराये फर्जी बिल्टी से साईडिंग से लोड आयरन ओर सहित गेट मे तैनात गार्ड उजीत राम गोड के साथ षडयंत्र पूर्वक आवक जावक रजिस्टर मे कूटरचित कर धोखाधडी जालसाजी कर रात्रि 2.50 बजे ट्रेलर क्रमांक CG13D/5102 मे लोड आयरन ओर को बाहर चोरी से ले जाना अपराध धारा 420,465,468,471,120बी,34,381,379 भादवि. का पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान फरार आरोपी मीर साजिद अली उर्फ बबलू पिता मीर मजिद अली उम्र 35 वर्ष निवासी इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 07 रायगढ को आज दिनांक 04.11.2019 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here