प्रतिबंधित कोडिन (कोरेक्स) सिरप के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, घरघोड़ा पुलिस द्वारा क्षेत्र में कोडिन सिरप के अवैध परिवहन पर की गई एक और कार्यवाही, आरोपी से 52 नग कोडीन (कोरेक्स) सिरप जप्त 

रायगढ़। थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह के नेतृत्व में समय-समय पर नशीली दवाओं के परिवहन पर घरघोडा पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 01.11.2020 को थाना प्रभारी घरघोड़ा को मिली मुखबीर सूचना पर ए.एस.आई. जन्मेजय वर्मा एवं हमराह स्टाफ द्वारा लैलूंगा रोड रेलवे पुल के पास पदुम दास बैरागी उम्र 27 वर्ष निवासी कोटरीमाल थाना घरघोड़ा को एक प्लास्टिक बोरे में प्रतिबंधित सिरप कोडिन कोरेक्स के 100 एमएल वाली 52 नग शीशी के साथ पकड़ा गया । आरोपी से पूछताछ करने पर इसे क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री करना बताया है । आरोपी से जप्त 52 नग कोडिन कोरेक्स सिरप की कीमत 6,240 रुपए की है । आरोपी के विरुद्ध थाना घरघोड़ा में 21-सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here