ओपी जिंदल स्मृति आॅल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता, घरघोड़ा 2019-20, वर्चस्व के लिए टकरायेगें जिमखाना राऊरकेला एवं रियाज रायपुर प्रतियोगिता का फायलन आज

घरघोड़ा-आॅल स्टार क्लब घरघोड़ा द्वारा आयोजित एवं जेएसपीएल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा प्रायोजित 35वां ओपी जिंदल स्मृति आॅल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता, घरघोड़ा 2019-20 के आठवें दिन आज 16 फरवरी 2020 को प्रतियोगिता के दोनों सेमीफायनल मैच खेले गये। पहला सेमीफायनल जिमखाना राऊरकेला (उड़ीसा) एवं एसएस क्लब एनटीपीसी कोरबा एवं दूसरा सेमीफायनल रियाज रायपुर एवं आर.के. कोरबा के मध्य खेली गई। दोनों ही सेमीफायनल जबरजस्त रोमांचक एवं कश्मकश भरे थे।, जिसमें चारों सेमीफायनलिस्ट अपने शानदाार प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। जिसमें जिमखाना राऊरकेला (उड़ीसा) की टीम ने एसएस क्लब एनटीपीसी कोरबा को 12रन एवं रियाज रायपुर ने आर.के. कोरबा को 19 रन से परास्त कर फाॅयलन में प्रवेश कर लिया।

पहले सेमीफायनल मैच में जिमखाना राऊरकेला (उड़ीसा) ने टाॅस जीतकर पहले कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के होनहार स्वास्तिक समल, वाल्टर टोप्पो एवं विकास के जिम्मेदारी भरे पारियों से एक मजबुत स्कोर खड़ा किया। वाल्टर टोप्पो ने एक बार फिर चमकदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेदों में 61 रन ठोके, तो विकास एवं स्वास्तिक समल ने क्रमशः 28 एवं 23 रनों का शानदार योगदान देकर टीम को मजबुत स्थिति में पहुॅचा दिया। राऊरकेला ने निर्धारित 20 ओवरो ंमें 07 विकेट खोकर 159 रन बनाये।

वहीं निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएस क्लब एनटीपीसी कोरबा की टीम नरेश के अर्धशतकीय पारी 38 बाल में 52रन एवं पंकज नायडु ठोस 29 बाल में 34 रन के सहयोग से मैच को जबरजस्त रोमांचक बना दिया। मैच में एनटीपीसी कोरबा जीत की ओर अग्रसर होने लगी थी, सभी ने मान लिया था कि कोरबा मैच जीत रही है, लेकिन यहीं से मैच का रूख बदलने लगा एवं राऊरकेला के स्विंगर बाॅलर कृष्णा पिल्लई ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 04 विकेट चटकार कर टीम बेकफुट में ढकेल दिया और एनटीपीसी कोरबा की पुरी टीम शानदार खेल का प्रदर्शन करने के बावजुद 19.5 ओवर में 147 रन ही बना पाई और इस प्रकार जिमखाना राऊरकेला ने मैच को 12 रनों से जीतकर अपना स्थान फायनल में सुरक्षित किया। राऊरकेला के वाल्टर टोप्पो को उनके शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए ’’मैन आॅफ द मैच’’ घोषित किया गया।

वहीं दुसरे सेमीफायनल मैच रियाज रायपुर एवं आर.के.कोरबा के मध्य खेली गई। टास जीतकर प्रतियोगिता के प्रबल दावेदार रियाज रायपुर के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के दिग्गज अहसान अर्धशतक 59गेंद में के धमाकेदार 71 रन एवं प्रभास के जिम्मेदारी भरी पारी 13 बाल में 23 रन के निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 165 रन बनाये। कोरबा क लिए आलोक अरेरा ने 03 विकेट चटकाये। 165 रन के लक्ष्य को भेदने के लिए कोरबा के बललेबाजों को अक्ष्छी बललेबाजी की आवश्यकता थी, और डनहोनें वैसा ही किया कोरबा के बल्लेबाजांे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच में अपने को बनाये रखा और शानदार तरीके से मैच का पीछा किया। टीम के आयुष शर्मा 33 गेंद में 48 रन, अजय एवं सत्यनारायण के जिम्मेदारी भरी पारी कमशः 33व 22 रनके सहयोग से मैच रोमांचक बन गया लेकिन रियाज रायपुर के गेदबाजों ने भी हार नहीं मानी एंव सटीक लाइन व लेंथ से गेदबाजी करते हुए विकेट चटकाते रहे। टीम के हर्ष एवं विवेक ने 03- 03 विकेट आपस में बाटे लेकिन टीम की नैइयाॅ पार नहीं लगा सके और जीत दिखने वाले मैच को अंततः 19 रन से हार गये। कोरबा की पुरी टीम 19 ओवर में 147 रन बनाकर आउट हो गई। रायपुर के अहसान को उनके अर्धशतक 59गेंद में धमाकेदार 71रन के लिए ’’मैन आॅफ द मैच’’ घोषित किया गया।

आज के सेमीफायनल मैच में अम्पायर संदीप पाण्डेय एवं अनुराग सिंह, स्कोरर अमित यादव, चंद्रभूषण पटेल रहें एवं मैच का आंखें देखा हाल सुजीत कनौजिया, उमंग बोदलकर अवि सिंह एवं योगी केसरी ने सुनाई।

आज दिनांक 16 फरवरी को 2020 को प्रतियोगिता का फायनल जिमखाना राऊरकेला (उड़ीसा) एवं रियाज रायपुर (छत्तीसगढ़) के मध्य खेली जावेगी। इस अवसर पर आयोजन समिति ने खेलप्रेमी घरघोड़ा क्षेत्रवासियों को भारी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here