शासन की योजनाएं निर्मित कर रही उन्नति के अवसर-विधायक प्रकाश नायक, 21 वें राज्य स्थापना दिवस का हुआ आयोजन, रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विभागों ने लगाई प्रदर्शनी

रायगढ़, 1 नवंबर 2021/ 21 वें राज्य स्थापना दिवस का आयोजन रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक ने आज मिनी स्टेडियम में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री नायक ने सभी नागरिकों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अपने उद्बोधन में कहा कि शासन लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्माण व क्रियान्वयन कर रही है। सरकार की योजनाएं छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए उन्नति के अवसर निर्मित कर रही है। उन्होंने कहा कि कृषि के सुदृढ़ीकरण के साथ ही भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए भी सरकार योजना चला रही है। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सुपोषण की दिशा में भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले में सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। कोविड वैक्सीनेशन में भी जिला राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी चल रहा है, जो कि हमारे लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू ने भी समारोह को संबोधित किया और जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।

 

 

 

 

कलेक्टर श्री भीम सिंह ने इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन दिया तथा सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अर्जित उपलब्धियों का प्रतिवेदन पढ़ा। उन्होंने कहा कि आगे भी निरंतर विकास कार्यों को नई ऊंचाई देने के लिए पूरा प्रशासन निरंतर कार्य करेगा। कार्यक्रम के पहले विधायक श्री नायक ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। राज्योत्सव के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सदस्य बीज निगम श्री दिलीप पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू, आयुक्त नगर निगम श्री एस.के.जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल, डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्र, एडिशनल एस.पी.श्री लखन पटले, श्री अनिल शुक्ला, श्री शाहनवाज खान, श्री विकास शर्मा, श्री शाखा यादव, श्रीमती विलास तिहारू राम सारथी, संगीता गुप्ता, विद्यावती सिदार सहित रायगढ़ के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजेश डेनियल व रंजीत कौर ने किया।

बच्चों ने भी दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
राज्योत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न लोक कलाकारों के साथ स्कूली बच्चों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिनमें शा.कन्या शाला रायगढ़ द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। आदर्श ग्राम्य भारती किरोड़ीमल नगर, ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली, स्वामी आत्मानंद स्कूल रायगढ़ व खरसिया, शालिनी स्कूल, कार्मेल स्कूल रायगढ़, आदर्श बाल मंदिर रायगढ़ एवं गोढ़ी तमनार के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस मौके पर सुश्री माधुरी त्रिपाठी ने ओडिसा नृत्य, सोमादास एण्ड ग्रुप द्वारा गणेश वंदना, कु.घनिष्ठा दुबे ने कथक, आधा शक्ति एण्ड ग्रुप के पूनम सोलंकी ने गरबा, चक्रधर बाल सदन की बालिकाओं ने कोरोना महामारी व देशभक्ति नृत्य तथा हूतेन्द्र शर्मा एण्ड ग्रुप व दीपक आचार्य एण्ड ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकरंग के माध्यम से अपनी छटा बिखेरी।

इन विभागों ने लगाई थी प्रदर्शनी
राज्योत्सव के मौके पर रेशम विभाग, मिलेट्स रागी कैफे, महिला एवं बाल विकास, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, नगरपालिक निगम, आदिवासी विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा, वन एवं जलवायु परिवर्तन वनमंडल धरमजयगढ़ एवं जिला रायगढ़, श्रम विभाग, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री मंत्री ग्राम सड़क योजना, क्रेडा, जल जीवन मिशन, आयुष विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पशुधन विकास, मछली पालन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, भारतीय स्टेट बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, बिहान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ व्यंजन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, एनटीपीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अम्बुजा सीमेंट द्वारा अपने विभागीय योजनाओं के संबंध में प्रदर्शनी लगाई गई तथा लोगों को जानकारी प्रदान की गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here