रायगढ़ । राजीव गांधी शिक्षा मिशन अंतर्गत समावेशी शिक्षा योजना के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखण्ड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन आज जतन परिसर में किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों को खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विकासखण्ड के शासकीय शालाओं तथा अशासकीय शालाओं के 70 दिव्यांग बच्चे सम्मिलित हुए, जिसमें जलेबी दौड़, लम्बीकूद, कुर्सी दौड़, मटकाफोड़, 25 मीटर दौड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, गायन, नाटक आदि का आयोजन किया गया। इसमें दिव्यांगता एवं उम्र के आधार पर अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया गया।
श्रवण बाधित बच्चों के जलेबी दौड़ बालक 9 से 12 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम-बर्राज्य, द्वितीय-कलाम एवं तृतीय-सुमित रहे। 13 से 18 आयु वर्ग में प्रथम-ओमप्रकाश, द्वितीय-देव, तृतीय-घनश्याम, बालिका समूह में प्रथम-सायल, द्वितीय-रागिनी एवं तृतीय-रजनी रही। कुर्सी दौड़ में प्रथम-संतोष, द्वितीय-ओमप्रकाश एवं तृतीय-भोला रहे। श्रवण बाधित बच्चों का 100 मीटर दौड़ में प्रथम-संतोष, द्वितीय-विक्की एवं तृतीय-कलाम रहे। ड्राइंग एवं पेंटिंग में प्रथम-साईस्ता परवीन, द्वितीय-चंदे्रश सोनी, तृतीय-आनंद रहे। दृष्टिबाधित बच्चों के मटका फोड़ में प्रथम-रविशंकर एवं द्वितीय-ईश्वर रहे। लड़कियों की 25 मीटर दौड़ में प्रथम-सायल, द्वितीय-डाली एवं तृतीय-रागिनी रही। नृत्य में प्रथम-सायल एवं साथी एवं द्वितीय हनुमान रहे।
कार्यक्रम के समापन में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री धृतलहरे, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी.पी.पटेल एवं विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक श्री मनोज अग्रवाल द्वारा समस्त प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र के कर्मचारियों सहित जनसामान्य उपस्थित रहे।