रायगढ़ – नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सुशील रामदास ने बताया कि अग्रसेन सांझा चुल्हा की ओर से सांझा चुल्हा के पदाधिकारी सुशील रामदास, बजरंग अग्रवाल, पंकज गोयल आदि ने अनुपम डायग्नोस्टिक के डॉ. अनुपम केडिया को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दी गयी। पिछले दिनों कोविड के दौरान ऑक्सीजन के आभाव में लोगों को जान भी गवानी पड़ी थी। यही कारण है कि ऐसे उपकरण वर्तमान परिप्रेक्ष्य में काफी उपयोगी हैं और इनकी उपयोगिता को देखते हुए ही अग्रसेन सांझा चुल्हा की ओर से अनुपम डायग्नोस्टिक को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दी गयी। उन्होंने बताया कि सांझा चुल्हा द्वारा आने वाले दिनों में भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ. अनुपम केडिया के साथ मिलकर अग्र समाज के लिए कार्य करेंगे। क्योंकि अग्रसेन सांझा चुल्हा द्वारा अग्र समाज के कम आय वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया जाता है। ज्ञात हो कि अग्र समाज के कम आय वर्ग के लोगों के लिए 50 प्रतिशत पर राशन, 70 प्रतिशत पर दवाईयाँ, विद्यालय का शिक्षण शुल्क आदि आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति पर कार्य किया जाता है। इस अवसर पर सांझा चुल्हा के सुशील रामदास, बजरंग अग्रवाल, पंकज गोयल आदि पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कम आय वर्ग के अग्र परिवारों को स्वस्थ्य संबंधी सुविधा रियायती दर पर उपलब्ध कराने के क्षेत्र में हम नगर के कई अन्य डॉक्टरों के साथ भी मिलकर कार्य करेंगे।