देर तक अंदर ही जलता रहा यात्री, ट्रेन जामगांव स्टेशन पहुंची तब खोला गया दरवाजा
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ इलाके में चलती ट्रेन में एक शख्स ने आत्मदाह कर लिया। बिलासपुर से झारसुगड़ा जा रही पैसेंजर ट्रेन के टॉयलेट में गुरुवार की रात यह घटना हुई। टॉयलेट के अंदर ही युवक ने खुदकुशी कर ली। कोतरलिया और जामगांव रेलवे स्टेशन के बीच यात्रियों ने आग और धुंआ देखकर आरपीएफ को सूचना दी। जामगा स्टेशन मास्टर को सूचना देकर ट्रेन को रोका गया। फिर बाथरूम का दरवाजा तोड़कर लाश निकाली गई।
जब गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर, कोतरलिया रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी। तब रात लगभग 8.30 बजे एक बोगी में बैठे यात्रियों ने कोच में धुंआ उठते देखा और चीखने की आवाज आई तो लोग टॉयलेट की तरफ भागे। रेलवे के 182 नंबर पर इसकी जानकारी दी गई। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी तो पानी का इंतजाम कर बाथरूम में डाला गया हालांकि तब तक आग बुझ चुकी थी। ट्रेन का दरवाजा तोड़ा गया तो एक अधजला व्यक्ति नजर आया। शव उतारने के कुछ देर बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दी गई। युवक कौन है, कहां का है और किस वजह से यह घटना हुई इन बिंदुओं पर जांच की जा रही है।