पटेलपाली में अधेड़ सब्जी विक्रेता की पैरा में मिली लाश, हत्या की आशंका


रायगढ़।
जूटमिल थाना क्षेत्र ग्राम पटेलपाली में सब्जी बेचकर जीवन यापन करने वाले अधेड़ व्यक्ति की मौत पैरा से जलकर होने का मामला सामने आया है। इस कांड ने जिले भर में सनसनी फैला कर रख दिया है। पुलिस महकमा भी वारदात को लेकर असमंजस में नजर आ रही है। इस कांड में इत्तेफाक यह रहा कि अपने गृह ग्राम खोखरा जाने निकाला मृतक का पुत्र पैरा में जलकर अधेड़ की मरने की उड़ती खबर व रास्ते भर में ग्रामीण व पुलिस कर्मियों की गहमागहमी से मौके में पहुंचा और कपड़े और सायकल को देखकर अपने पिता होने का कयास लगाते हुए शिनाख्त किया है। जो स्थानीय लोगो मे चर्चा का विषय बनाकर रख दिया है। इस कांड के बाद पुलिस हत्या व हादसे की पड़ताल मर्ग कायम करते हुए कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक तड़के सुबह पटेल पाली ग्राम में डमरूधर पटेल के खेत मे रखा पैरा जला हुआ मिला वही पैरा में सिर व कुछ कंकाल भी नजर आया। जिस पर ग्रामीण का होश उड़ गया। जहां ग्रामीण जनो को सूचित करते हुए पुलिस को अवगत कराया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मौका ए वारदात स्थल कुछ और ही बयां कर रही थी। मृतक पैरा की आग की चपेट में आ गया जिससे जल जाने से उसकी मौत हो गई। जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में लिया तो युवक की लाश की जगह सिर्फ हड्डी मिली। वही इसी बीच एक युवक युगल सिदार उम्र 23 वर्ष ने साइकिल में लिखा युगल का वाय अक्षर को देखकर शिनाख्त अपने पिता शौकी लाल सिदार पिता मस्तराम सिदार उम्र 55 वर्ष खोखरा निवासी के रूप में किया। घटना को लेकर पुलिस मृतक के पुत्र के बताए अनुसार शराब पीने का आदि होने के कारण सम्भवतः आग तापने के दौरान जलकर मौत होने का कयास लगा रही है। फिलहाल पुलिस जले हुए पैरा में से हड्डियों को एकत्रित कर आगे की जानकारी विवेचना में जुट गई है। प्रारम्भित तौर पर पैरा में आग लगने से बुझाने में जलने की वजह बताई जा रही है लेकिन आग लगने से इस बुरी कदर जल जाना और हाड़ माश में नाम पर हड्डी मिली है। इसे लेकर पुलिस कई बिन्दुओ पर अपनी विवेचना शुरू कर दी है। वहीजलने से शोरगुल होता मृतक को इस बुरी कदर जलने से बचाया जा सकता है आदि कई तरह की बाते उठ रही है फिलहाल पुलिस की पूरी विवेचना के बाद इस अंधे घटना क्रम से पर्दा उठने की बात कही जा रही है।

कपड़ा साइकिल मिला घटनास्थल से चंद मीटर दूर

तड़के सुबह जब पैरा जला हुआ ग्रामीण किसान ने देखा तो आसपास के लोगो से उक्त कृत्य के बारे में पूछताछ करने लगा। ततपश्चात ग्रामीण जनो ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक साईकिल देखा इसके बाद आगे जाने पर कपड़ा भी बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक पटेल पाली से होकर ग्राम खोखरा मृतक का पुत्र युगल सिदार अपने घर जा रहा था तभी उसे इस कांड की भनक लोगो से जहां मौके पर गया और तभी युवक ने उस साइकिल व कपड़ा को शिनाख्‌त अपने पिता के रूप में किया। इस पहचान के बाद लोग इत्तेफाक बता रहे है और कांड पर हत्या किए जाने संदेह जता रहे है ।

हड्डियों का हो सकता है फोरेंसिक जांच

मृतक की पैरा से जलने से उसका पूरा शरीर जलकर राख हो गया था। जिसमें उसके शरीर के कुछ भागों का हड्डी व सिर जला हुआ बरामद हुआ। जिस पर चौकी पुलिस हड्डियों व अन्य शरीर के जले हुए कुछ हिस्से को एकत्रित करते हुए पीएम के लिए भेजे हैं। वही उक्त हड्डी को कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस सम्भवतः फोरेंसिक जांच के लिए भेज सकती है।

बेटे के पास आया था मिलने रायगढ़

इस घटना के बाद मृतक के पुत्र युगल ने पुलिस को बताया कि वह चक्रधर नगर बंगला पारा में रहता है। उसके पिता साइकिल से चक्रधर नगर बंगला पर उसके निवास में आये थे जहां जेब में लगभग 700 के आसपास रखा था उक्त पैसे सुबह मास मटन लेना बता रहा था उक्त बातें करते हुए उसके पिता ने साइकिल से वापस ग्राम खोकरा जाने की बात कहते हुए घर से निकल गया तत्पश्चात दूसरे दिन रविवार को उसकी लाश की राख बरामद हुई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here