धान खरीदी पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की केंद्र को धमकी, कहा- जरूरत पड़ी तो करेंगे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी…

रायपुर। धान खरीदी को लेकर जारी सियासत अब धमकियों तक जा पहुंची है. मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार को आर्थिक नाकेबंदी की खुली धमकी दे दी है.

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम पार्टी की बैठक में कहा कि जरूरत पड़ने पर छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी भी करेंगे. मोदी को कोयला और खनिज से प्यार है. और धान से इंकार है. हम किसानों के हक के लिए हर हाल में हर स्थिति तक लड़ाई लडेंगे. मोदी सरकार के भेदभाव को छत्तीसगढ़ के लोग नहीं सहेंगे.

मोहन मरकाम के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता श्रीचन्द सुंदरानी ने कहा कि आर्थिक नाकेबंदी की धमकी देकर डराना चाहते हैं. लेकिन केंद्र सरकार की सेहत पर इसका असर नहीं होगा. धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये देने का वादा मोदी सरकार ने नहीं किया, यह वादा कांग्रेस पार्टी ने किया था. सरकार को अपना वादा निभाना चाहिए. सरकार किसानों को गुमराह कर रही है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here