उत्कृष्ट कार्य करें अधिकारी-प्रभारी मंत्री श्री चौबे, जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा, नेशनल हाईवे रायगढ़-सारंगढ़, मसनियाकला-रेंगालपाली की जानकारी ली और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश

रायगढ़। संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, श्री प्रकाश नायक, श्री चक्रधर सिदार, श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री चौबे ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी उपलब्ध संसाधनों पर बेहतर उपयोग करते हुए उत्कृष्ट कार्य करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से डेंगू प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली और नालियों की सफाई के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इस कार्य के लिए उन्होंने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास को संयुक्त रूप से कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम बेहद जरूरी है, इसके लिए शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ गंभीरतापूर्वक कार्य करने की जरूरत है, तभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू को नियंत्रित किया जा सकेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में दौरा करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी में उद्योगों से भी सहयोग लेने के लिए कहा। उन्होंने कृषि, पशुपालन, सिंचाई सहित संबंधित विभागों को समन्वित ढंग से इस दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गौठान बनने से शहर में भी दुर्घटना नहीं होगी। उन्होंने इस अवसर पर शासन की सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी की पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बाड़ी का कार्य करने वाले परम्परागत किसान को चिन्हांकित करते हुए उनके लिए उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया।

प्रभारी मंत्री ने नेशनल हाईवे रायगढ़-सारंगढ़, मसनियाकला-रेंगालपाली की जानकारी ली और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश एसडीओ श्री धु्रव को दिए। कृषि मंत्री ने शहरी आवास के पट्टे के सर्वे कार्य को पुन: करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने खाद्य अधिकारी को राशन कार्ड नवीनीकरण के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। मेडिकल कालेज में निर्माण कार्यो की जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षा के अधिकार के संबंध में जानकारी ली। सिंचाई विभाग, मछली पालन विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग सहित सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सहायक कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, डीएफओ श्री मनोज पाण्डेय, श्रीमती प्रियंका पाण्डेय सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here