ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए पौधरोपण जरूरी – प्रकाश नायक… साल्हेओना नवदुर्गा क्रेशर परिसर में लगाये गए पौधे, दुकान का किया गया उद्घाटन

रायगढ़।  वर्तमान में तेजी से घटते ऑक्सीजन को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में ऑक्सीजन देने वाले पौधों का लगाया जाना बेहद जरूरी है। यहां क्रेशर के आसपास सड़क के दोनों ओर अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाये जाने से लोगों को ठंडी हवा मिलने के साथ-साथ ऑक्सीजन भी मिलेगा। उक्त बातें रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने रविवार को साल्हेओना नवदुर्गा क्रेशर परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कही। इस मौके पर उन्होंने क्रेशर मालिकों के साथ कई छायादार व फलदार पौधे लगाए। इस मौके पर विधायक ने टायर दुकान का फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में क्रेशर मालिक संघ द्वारा उनका स्मृति चिन्ह से विषेष रूप से सम्मान किया गया।

जैसे ही विधायक प्रकाश नायक का आगमन हुआ बजरंग व सोनू अग्रवाल क्रेशर यूनियन संघ कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला गुलदस्ता से भेंट करते हुए आत्मीयता के साथ स्वागत सत्कार किया गया । रविवार को बोन्दा निवासी श्री बजरंग अग्रवाल, सोनू सिंह अग्रवाल के द्वारा साल्हेओना अपनी क्रेशर के समीप कटंगपाली व चंद्रपुर मार्ग पर मेन रोड क्रेशर एरिया के पास अपनी नवनिर्मित भवन में टायर की दुकान श्री श्याम ट्रेडर्स के उदघाटन लोकार्पण कार्यक्रम में पहुँचे रायगढ के युवा लोकप्रिय जन नेता विधायक व (उपाध्यक्ष) छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के कर कमलों से श्रीफल तोड़कर फीता काटकर कार्यकर्ताओं आम ग्रामीण जन की गरिमामयी उपस्थिति में नया टायर दुकान का शुभारंभ किया गया। विधायक प्रकाश नायक ने अपने संबोधन में कहा कि “यह टायर की दुकान श्री श्याम ट्रेडर्स” आप लोगों के लिए व क्षेत्रवासियों के लिए बहुत ही सुविधा है।

दुकान के शुभारंभ अवसर पर प्रकृति को सुंदर सहेजने पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें रायगढ विधायक प्रकाश नायक व अतिथियों की मौजूदगी मे विभिन्न प्रकार के 70 पौधे रोपे गए। पेड़ हमारे धरती की धरोहर हैं आम, नीम, बरगद, पीपल का पेड़ लगाए क्योंकि इसमें हमे ऑक्सीजन मिलता है और यह पेड़ लम्बे समय तक जीवित रहते हैं।

शुभारंभ अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पदमन प्रधान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शरद यादव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्की आहूजा, बजरंग अग्रवाल, उग्रसेन साहू, भुवनविजय मालाकार, राजू प्रधान, अगनु पटेल, वासु डनसेना, सोनू अग्रवाल,दाता मिरी,चूड़ामडी पटेल, श्याम पटेल, बालमुकुंद, राजाराम गौटिया, मनोज पटेल,  पुरुषोत्तम अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, कमल अग्रवाल, समस्त क्रेशर संचालक मालिक संघ, बजरंग सेठ के परिवार, पत्रकार साथी आदि ग्रामीण जन कार्यकर्ता लोग भारी संख्या में मौजूद थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here