रायगढ़। रायगढ़ जिले के तेतला गांव के शक्ति पेपर मिल में जहरीली गैस के रिसाव से 7 मजदूर चपेट में आए है. जिसमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीनों को रायगढ़ से रायपुर रिफर किया गया है। घटना फैक्ट्री मालिक और संजीवनी नर्सिंग होम प्रबंधन ने एक दिन तक पुलिस प्रशासन से घटना की जानकारी छुपाकर रखी।
कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी उद्योगों को बंद करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन सरकार ने कुछ दिन पहले ही एक नया आदेश जारी कर उद्योगों को खोलने का कुछ शर्तों के साथ परमिशन दिया है. जिसके बाद रायगढ़ के ग्राम तेतला में शक्ति पेपर मिल मालिक दीपक गुप्ता कुछ मजदूरों से साफ सफाई का काम करवा रहा था. इसी दौरान जहरीली गैस लीक हो गया.
घटना बुधवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है. इसके बावजूद फैक्ट्री मालिक और संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक ने इसकी जानकारी एक दिन तक पुलिस प्रशासन से छुपाई और मामले को दबाने की कोशिश की.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शक्ति पेपर मिल में बुधवार को साफ सफाई के दौरान 7 मजदूर घायल हो गए थे, जिन्हें संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जिसकी जानकारी हमें आज मिली है. घटना को छुपाने के लिए पेपर मिल के मालिक के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस जहरीली गैस घटना में शक्ति पेपर मिल में सुरक्षा मानकों की भी जांच की जाएगी.
घटना की जानकारी मिलते हैं घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर यशवंत कुमार सिंह , एसपी सन्तोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा सीएमएचओ एस एन केशरी सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल तीन गंभीर रूप से बीमार पड़े लोगों को जल्द ही रायपुर रिफर की जा रही है, घटना कल 6 मई को दोपहर 2 बजे की आस पास की बताई जा रही है,
दरअसल पुसौर के तेतला में शक्ति पेपर मिल जिसमे पेपर को रिसायकल करने का कार्य किया जाता है। लॉक डाउन के दौरान बंद इस मिल को पुनः प्रारम्भ करने से पूर्व मजदूर रिसायकल चैम्बर की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान हानिकारक गैस के संपर्क में आने पर मजदूरों की तबियत बिगड़ने लगी।
जिस पर उन्हें ईलाज के लिए रायगढ़ के संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। भर्ती करवाये गए कुल 07 मजदूरों में 03 मजदूरों डोलामणि सिदार उम्र 35 वर्ष, सुरेंद्र गुप्ता उम्र 28 वर्ष, अपधर मालाकार उम्र 40 वर्ष को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफेर किया जा रहा है। जिसके लिए प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस तथा अन्य व्यवस्थाएं करवायी जा रही है।
शेष 04 मजदूर पुरन्धन कुमार उम्र 21 वर्ष, अनिल कुमार उम्र 22 वर्ष, निमाणी भोय उम्र 40 वर्ष, रंजीत सिंग उम्र 34 वर्ष का ईलाज संजीवनी में ही जारी रहेगा।
वहीँ इस मामले में जिला पुलिस कप्तान का कहना है कि पेपर मिल संचालक दीपक गुप्ता व नर्सिंग होम द्वारा घटना को दबाया जा रहा था ,जिसमे आज घायलों में से तीन की हालत बिगड़ने के बाद घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई ,जिसके बाद जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुचकर घायलों सुध ली और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजने का निर्देश दिया,
इस दौरान एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा, एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एस एन केशरी भी मौजूद रहे