नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई…14 लाख रूपए का 67 किलो गांजा जब्त, 6 आरपी गिरफ्तार

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. संयुक्त कार्रवाई कर 14 लाख का गांजा जब्त किया है. साथ ही 6 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. चिरमिरी पुलिस मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर सफारी गाड़ी को रोका. तलाशी के दौरान तीन आरोपियों के पास 67 किलो गांजा बरामद किया. वहीं खड़गवां पुलिस घेराबंदी कर एक बोलेरो को पकड़ा. इस बोलरो में तीन लोग सवार थे. तीनों लगभग 70 किलो गांजा लेकर आ रहे थे, जिसे तलाशी कर जब्त किया गया. पुलिस ने एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बंजी थाना झगराखाड़ का महेन्द्र सिंह अपने साथियों के साथ ओड़िशा से अधिक मात्रा में गांजा लेकर बिक्री करने के लिए खड़गवा, चिरमिरी मार्ग से मनेन्द्रगढ़ जाने वाला है. सूचना को एसपी कोरिया को अवगत कराकर उनके निर्देशन में थाना प्रभारी चिरमिरी के द्वारा टीम गठित कर रात्रि में ही चिरमिरी खड़गवां मार्ग में नाकाबंदी किया गया. सुबह टाटा सफारी खड़गवा तरफ से भूकभुकी घाटी में आती दिखी, जिसे घेरकर रोकी गई उस वाहन में 3 लोग बैठे थे. शंका होने पर भागने से पहले ही गाड़ी में दबोच लिये गए. वाहन को भैयालाल निवासी टिकरापारा सोनहत का चला रहा था. साथ में अन्य 2 व्यक्ति अशोक सिंह तथा महेन्द्र सिंह युवक बैठे रहे. वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे सीट के नीचे 13 पॉकेट में 67.400 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब 7 लाख की है.

पूछताछ में मुख्य आरोपी महेन्द्र सिंह ने बताया कि बोलेरो क्रमांक सीजी 10 एन.ए.-7691 में भी उसके साथी गांजा लेकर कोरबी, पसान मार्ग से पीछे आ रहे है. जिसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी खड़गवा विजय सिंह को दी गई. अपनी टीम के साथ पोड़ीडीह में घेराबंदी कर बोलेरो को रोका गया. वाहन चेक करने पर शीट के नीचे छिपाकर रखा 14 पॉकेट गांजा लगभग 70 किलो मिला, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रूपये बताया गया. वाहन में गांजा परिवहन करते आरोपी राजेन्द्र, राजकुमार, एव गुलशन को गिरफ्तार किया गया. वहीं जब्त कुल गांजा एक क्विंटल 37 किलो कीमती 14 लाख आंकी गई. अवैध परिवहन में उपयुक्त वाहन टाटा सफारी, बोलेरो भी जब्त किया गया है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here