09 लोगो से 95 लीटर कच्ची महुआ शराब व बिक्री रकम जप्त, NH पर खतरनाक तरीके से खड़ी करने वाले 11 वाहन चालकों पर प्राथमिकी दर्ज, वाहनों की जांच में ओव्हर लोड तथा तेज गति वाहन चलाने वालों पर MV Act के तहत कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक के समक्ष चौपाल में शिकायतकर्ताओं ने शराब बिक्री और बेतरतीन वाहन खड़ी करने की मिली थी शिकायतें, पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी खरसिया को दिया गया था कार्यवाही कराने के निर्देश, SDOP खरसिया ने अनुविभाग के थाना खरसिया, छाल, भूपदेवपुर और चौकी प्रभारी के साथ मिलकर चालाये अभियान, चौपाल में मिली हर शिकायतों पर जारी है कार्यवाही
रायगढ़। दिनांक 11.02.2020 को पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा खरसिया अनुविभाग में आने वाले थानों की समीक्षा बैठक लेकर चौकी खरसिया के पीछे खुले मैदान में पुलिस चौपाल लगाया गया था । चौपाल में खरसिया शहर के जनप्रतिनिधि, आमजन तथा मीडिया साथी काफी संख्या में उपस्थित हुये थे । जनप्रतिनिधि एवं आमजन द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं खुले में शराब पीने की शिकायतें की गई थी तथा भारी वाहनों के चालकों द्वारा NH पर खतरनाक तरीके से वाहन गड़ी कर रखने से दुर्घटना की संभावना ज्यादा होती है पुलिस अधीक्षक महोदय के संज्ञान में लाया गया । जिस पर एसपी सर द्वारा एसडीओपी खरसिया श्री पिताम्बर पटेल को अभियान चलाकर अवैध शराब एवं NH पर बेतरतीब वाहन खड़े करने वालों पर सख्त कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए, निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी खरसिया श्री पिताम्बर पटेल द्वारा उपरोक्त कार्यवाही से थाना प्रभारी खरसिया, भूपदेवपुर, छाल एवं चौकी प्रभारी खरसिया, जोबी को ब्रीफ कर स्वयं अपने दिशा निर्देशन पर कार्यवाही कराये ।
इस अभियान में चौकी खरसिया पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया जिसमें अंजोरीपाली, तेलीकोट यादव मोहल्ला में कुल 11 ठिकानों पर कार्यवाही की गई । 09 आरोपियों के पास से 95 लीटर कच्ची महुआ शराब व बिक्री रकम जप्त किया गया है । 02 व्यक्ति संतोष यादव व विष्णु यादव तेलीकोट यादव मोहल्ला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े गए जिनके विरुद्ध धारा 36 (च)(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
थाना भूपदेवपुर एवं छाल अन्तर्गत आने वाले मुख्य मार्गों में बिना इंडिकेटर एवं खतरनाके तरीके से खडे किये गये वाहनों को मार्ग से हटवाते हुए थाना परिसर में लाकर खड़ा ऐसे 11 चालाकों पर धारा 283 IPC के तहत कार्यवाही की गई है एवं चालकों को समझाईस दी गई ।
वाहनों के जांच दौरान थाना प्रभारी खरसिया, छाल एवं भूपदेवपुर द्वारा तेज गति तथा ओव्हर लोड पकड़े गए 30 वाहनों पर MV Act के विभिन्न धारों पर कार्यवाही किया गया है । जिसमें कोयला परिवहन के दौरान 07 ओव्हर लोड वाहन शामिल है । चौपाल दौरान शिकायतकर्ताओं से मिले प्रत्यके शिकायत/सुझावों पर खरसिया पुलिस अनुविभाग में कार्यवाही जारी है ।