सड़क पर घूम रहे हर व्यक्ति पर सख्त नहीं पुलिस, कभी किसी को मदद की भी होती है जरूरत , मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की पुसौर रायनो ने की मदद, खरसिया से भटक कर आए वृद्ध व मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को पहुंचाएं घर 

रायगढ़। लॉक डाउन के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्ती से पेश आती है परंतु ऐसा नहीं है कि इस दौरान घर से बाहर निकला हर व्यक्ति मजे सैर सपाटा के लिए घूम रहा है । पेट्रोलिंग तथा फिक्स पॉइंट में लगे पुलिस के जवान आने-जाने वाले लोगों को तथा गली, मोहल्लों में घूम रहे व्यक्तियों को समझाइश देतें हैं कि घरों में रहें, इस दौरान अनावश्यक बाहर निकले व्यक्तियों पर ही सख्ती की आवश्यकता होती है ।

ऐसा ही देखने को मिला जब लाक डाउन दौरान सड़क पर दिखे व्यक्ति से सख्ती से पेश न आकर उसकी परेशानी को समझकर उसे उसके घर पहुंचाया गया।

दिनांक 05.04.2020 के दोपहर एक इवेंट से लौट रहे पुसौर EVR रायनो स्टाफ को पुसौर मेन एक रोड़ किनारे एक वृद्ध व्यक्ति दिखा । आरक्षक ने वाहन को रुकवाया और उस व्यक्ति को बोले कि बाहर क्यों घूम रहे हो, जाओ अपने घर । तब वह व्यक्ति कुछ गड़बड़ आने लगा । जिससे आरक्षकों को लगा कि व्यक्ति दिमागी रूप से कमजोर है और भूखा भी जिसे आरक्षक जगजीवन खूंटे तथा ERV के चालक सुभाष खूंटे ने बिस्किट और पानी दिए । उसके बाद पूछताछ से पता चला कि वह भटक कर पुसौर आ गया है तथा उसका नाम सम्मेलाल मराठा निवासी हमालपारा खरसिया है । तब आरक्षक ने सेल्फ इवेंट डायल 112 को देकर उसे छोड़ने खरसिया गए, आधे रास्ते मे खरसिया राइनो के आरक्षक रामकृष्ण रात्रे व ईआरवी चालक संदीप दर्शन उसे लेने आ रहे थे । पुसौर राइनो द्वारा खरसिया रायनो को व्यक्ति के घर का पता बताये जिससे खरसिया रायनो स्टाफ उसे हमालपारा खरसिया उसके घर छोड़ आई । उस व्यक्ति घर वालों ने बताया कि वह दिमागी रूप से कमजोर है अचानक घर से निकल गया था जिसे खोजबीन कर रहे थे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here