गुटखा फैक्ट्री में पुलिस ने दी दबिश.. लाखों रूपए का गुटखा जब्त.. संचालक गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के गुटखा फैक्ट्री में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने कुम्हारी इलाके के चौराहा नाला स्थित गुटखा फैक्ट्री में पुलिस ने दबिश दी. यहां से करीब 350 बोरा मुसाफिर पान मसाला गुटखा जब्त किया गया है. जब्त गुटखे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. कुमारी पुलिस ने बताया कि रायपुर से लगे कुमारी इलाके के रामपुर चोराहा नाला में संचालित गुटखा फैक्ट्री में छापेमार कार्रवाई की गई है. पुलिस को मौके से गुटखा बनाने का कच्चा माल, 45 बोरा पान मसाला और 300 बोरा तम्बाखू युक्त गुटखा मिला है, जिसकी कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है. गुटखा फैक्ट्री के संचालक सहमुद खान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास माल के कागजात नहीं मिले हैं. फैक्ट्री से जब्त गुटखे को आज खाद्य विभाग भेजा गया है. विभाग से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here