आरंग इलाके में हुई घटना, एक केस के सिलसिले में जांच करने निकली थी पुलिस टीम…ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी की एसयूवी पलट गई, पहिया भी टूट कर हुआ अलग
रायपुर। रायपुर जिले के आरंग इलाके में रविवार को सड़क हादसा हो गया। हादसे में 5 पुलिस जवानों के घायल होने की खबर है। ट्रक ने सामने की तरफ से पुलिस की एसयूवी कार को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक और एसयूवी दोनों ही सड़क के किनारे खेत में घुस गए। एसयूवी पलट गई और उसका एक पहिया भी टूट गया। हादसे के वक्त एसयूवी में सवार पुलिस टीम एक जांच के सिलसिले में आरंग जा रही थी।
यह टीम रायपुर पुलिस की सायबर सेल से जुड़ी टीम बताई जा रही है। पुलिस जवानों को शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हुए हैं। इनका इलाज जारी है। घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है। अधिकारियों ने भी जवानों का हाल-चाल जाना। घायल जवानों में वीरेंद्र, कृपा सिंधु पटेल, जमील खान, किशोर सेठ और आशीष द्विवेदी शामिल हैं।