रायगढ़। पंचायत चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर आज चक्रधरनगर एवं चौकी जूटमिल के ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया जहां दिनांक 28.01.2020 को मतदान होना है। टी.आई. विवेक पाटले एवं टी.आई. अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में निकला गया फ्लैग मार्च विभिन्न इलाकों से गुजरा। प्रभारीगण के साथ उनके थाना/चौकी के स्टाफ मौजूद थे। फ्लेग मार्च से लोगों को भरोसा दिलाया गया कि वे बिना किसी भय के मतदान जैसे महापर्व में भाग लें। पूरे जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी कर ली गई है और मतदान में बाधा उत्पन्न करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। फ्लैग मार्च में पुलिस द्वारा इलाके में संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा गया है ।