रायगढ़ व सारंगढ़ में मतदान दलों को मतदान सामग्री प्रदाय.. आज सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

रायगढ़, 19 दिसम्बर2021/ रायगढ़ जिले में नगरीय निर्वाचन निकाय निर्वाचन-2021 के तहत नगर पालिक निगम रायगढ़ व नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में 20 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए आज मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण किया गया।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव पाण्डेय ने बताया कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 के तहत जिले के नगर पालिका परिषद सारंगढ़ व नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड 9 तथा 25 में कुल 26 हजार 174 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 31 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में 24 तथा नगर पालिक निगम रायगढ़ में 7 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिसमें नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में 19 हजार 789 एवं नगर पालिक निगम रायगढ़ में 6 हजार 385 मतदाता है। मतदान का समय सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक है। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 5 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए है। जिसमें सारंगढ़ में 3 सेक्टर ऑफिसर श्री अभिषेक बनर्जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़, श्री आदित्य ग्रोवर अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग सारंगढ़, श्री कृष्ण कुमार साहू परियोजना अधिकारी आईसीडीएस सारंगढ़ महिला एवं बाल विकास तथा रायगढ़ में 3 सेक्टर अधिकारी श्री अविनाश श्रीवास सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग तथा श्री पी.आर.फुलेकर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन केलो परियोजना रायगढ़ शामिल है।


आम निर्वाचन तथा उप निर्वाचन में मतदान केन्द्र पर मत डालने हेतु अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी या इस निमित्त प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। जिनमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता परिचय पत्र, बैंक/डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय द्वारा उनके अधिकारी एवं कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट)कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान पत्र, केन्द्रीय अथवा राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौंशिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त विकलांगता प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस तथा छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईआर-ईआर द्वारा ऑनलाईन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची शामिल है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here