रायगढ़. छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर रायगढ़ में देर रात एक दंतैल हाथी की मौत हो गई। उसका शव गुरुवार सुबह छाल रेंज के बेहरामार गांव में मिला है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। हालांकि, हाथी की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। धरमजयगढ़ क्षेत्र में तीन दिन के दौरान यह दूसरे हाथी की मौत है।
संभावना जताई जा रही है कि हाथी भोजन की तलाश में बस्ती के पास आया होगा। इसके गणेश नाम के हाथी होने की आशंका जताई जा रही है। लोगों को खतरे से बचाने के लिए गणेश को कॉलर आईडी लगाया गया था। हालांकि, कुछ माह पहले वह गिर गया। इसके बाद वन विभाग गणेश को रेस्क्यू करने की तमाम कोशिशें करता रहा। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
9 से 18 जून के बीच 6 हाथियों की मौत हुई
छत्तीसगढ़ में 9 जून से लेकर गुरुवार तक 6 हाथियों की मौत हो चुकी है। इसमें कई लापरवाही के शिकार हुए हैं। इसमें वन विभाग के साथ-साथ विद्युत विभाग और अराजकतत्वों की भी मिलीभगत सामने आई है।
- सूरजपुर के प्रतापपुर में 9 और 10 जून को एक गर्भवती हथिनी सहित 2 मादा हाथियों की मौत हुई।
- बलरामपुर में अतौरी के जंगल में 11 जून को 1 हाथिनी की मौत।
- धमतरी में माडमसिल्ली के जंगल में कीचड़ में फंसने से 15 जून को एक हाथी के बच्चे की मौत।
- रायगढ़ के धरमजयगढ़ में 16 और 18 जून को 2 हाथियों की मौत।