रायगढ़. जेएसपीएल फाउंडेशन अंतर्गत फोर्टिस—ओपी जिंदल अस्पताल में जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार जाजोदिया की पदस्थापना की गई है। डॉ. जाजोदिया ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई आम्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे, एमएस—जनरल सर्जरी की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी एवं डीएनबी—जनरल सर्जरी की पढ़ाई नेशनल बोर्ड आॅफ एग्जामिनेशन्स, नई दिल्ली से की है। उन्हें जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के क्षेत्र में लगभग 16 वर्ष का अनुभव है, जिसमें नारायणा हृदयालय शामिल है। डाॅ. मनीष कुमार जाजोदिया के फोर्टिस ओपी जिंदल हाॅस्पिटल में पदस्थापना से रायगढ़ सहित आस-पास के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। वे ओ.पी.डी हेतु सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक, तथा इमरर्जेंसी हेतु हर समय फोर्टिस ओपी जिंदल हाॅस्पिटल में उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर फोर्टिस ओपी जिंदल हाॅस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. (मेजर) राजेश्वर भाटी ने बताया की रायगढ़ शहर के अलावा सुदूर ग्रामीण अंचल के लोगों को इसका लाभ आयुष्मान भारत योजनांतर्गत मिल पायेगा। ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत योजना में वर्णित समस्त सुविधाएं फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हाॅस्पिटल में मुफ्त प्रदान की जाती है।