रायगढ़। नगर निगम के सफाई कामगारों के चेहरे पर शुक्रवार को खुशियां देखते ही बन रही थीं। निगम ने युवा विधायक प्रकाश नायक की मंशा के अनुरूप पहल करते हुए पहली बार सफाई कामगारों को दिवाली के मौके पर मिठाई भेंट की। विधायक प्रकाश नायक के हाथों मिठाई का डिब्बा पाकर सफाई कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने इस पहल की भरपूर सराहना की।
विधायक प्रकाश नायक ने सफाई कर्मचारियों को मिठाई का डिब्बा भेंटकर उन्हें धनतेरस व दिवाली त्यौहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दिवाली खुशियों व उमंगों का त्यौहार है। यह हमारे जीवन में अंधकार को मिटाकर प्रकाश की ओर ले जाता है। सफाई कर्मचारी पूरे शहर के घर-घर में जाकर कचरा एकत्र करते हैं, इसलिए हमें उनकी सुविधाओं व खुशियों का भी ध्यान रखना चाहिए।
विधायक की प्रारंभ से ही मंशा थी कि सफाई कामगारों के लिए त्यौहार के मौके पर कुछ ऐसी पहल की जाए, जिससे उनके घर भी खुशियां बिखरे। निगम प्रशासन ने पहली बार इस तरह की पहल की है, जो अनुकरणीय व सराहनीय है। कार्यक्रम में विधायक के हाथों निगम के सैकड़ों सफाई कामगारों के मिठाई दी गई। इस अवसर पर निगम सभापति सलीम नियारिया, निगम आयुक्त राजेंद्र गुप्ता, कांग्रेस पार्षद दल के नेता शाखा यादव, विधायक प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी व सफाई कामगार उपस्थित थे।