खेल से बनाएं अपना कैरियर-प्रकाश नायक, विधायक ने टिनमिनी में किया क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

रायगढ़. पुसौर विकासखंड के ग्राम टिनमिनी में क्रिकेट प्रतियोगिता रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विधायक ने कहा कि आप खिलाड़ी खेल से भी अपना कैरियर चुन सकते हैं। इस अवसर पर उन्होने विजेता नावापारा व उप विजेता भेड़ीकोना टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड़ के अंतर्गत ग्राम टिनमिनी में सनराईज क्रिकेट समिति द्वारा 10 नवंबर से 1 दिसंबर तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यहां आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब 64 टीमें शामिल हुई थी। फायनल मैच 1 दिसंबर को नावापारा व भेड़ीकोना (डभरा) के बीच खेला गया। इसमें नावापारा के टीम 5 विकेट से विजयी रहा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने विजेता टीम नावापारा को प्रथम पुरस्कार के रूप में नगद 10101 रू. व कप तथा द्वितीय पुरस्कार 5050 रू. व कप से पुरस्कृत कर दोनो टीमों को बधाई दी।

 

इस मौके पर उन्होने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की अपील भी की। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधी रोहित पटेल, पुसौर नगर पंचायत के अध्यक्ष किशोर कसेर, टिनमिनी सरपंच पति शक्राजीत भोय, कांगेस कार्यकर्ता मुकेश महाणा व विधायक पुत्र रितिक नायक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद थे। इस पूरे आयोजन में सनराइज टिनमिनी के शिशुपाल भोय, मनोज साव, निताई डेहरी व कपिल साव सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

विधायक प्रकाश नायक के सुपुत्र रितिक नायक का ग्राम टिनमिनी में भव्य स्वागत हुआ। पहली बार इस कार्यक्रम में अपने पिता के साथ रितिक के आगमन को लेकर यहां के युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here