रायगढ़। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक प्रकाश नायक ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कैलाश नायक व संगीता गुप्ता के पक्ष में मोर्चा सम्हालते हुए धुंआधार प्रचार-प्रसार किया। विधायक ने सरिया, बरमकेला व रायगढ़ पूर्वांचल क्षेत्र के कई गांव का दौरा कर प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे हैं उल्लेखनीय है कि इन दिनों जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का माहौल जोरो पर है जिला पंचायत सदस्य, जनपद ग्राम पंचायत प्रत्याशियों द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क किया जा रहा है। आगामी दिनों में होने वाले चुनाव के मद््देनजर जोरदार प्रचार-प्रसार चल रहा है इसी कडी में रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 11 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कैलाश शक्राजीत नायक के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर उनके पक्ष में लोगों से आशीर्वाद देने की अपील कर रहे हैं।
पिछले दिनों विधायक ने सरिया, बरमकेला क्षेत्र के कई गांव का दौरा कर लोगों से रूबरू हुए। विधायक के आगमन को लेकर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सरिया व बरमकेला क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि अरूण शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केशव पातर, ब्रजेश स्वर्णकार, गणपती पाढ़ी, कमल प्रधान, विजय साहू, नेमू अग्रवाल, पूर्णचंद बैरागी, पदमन प्रधान, ललित नायक, लोकेश प्रधान सहित बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी तरह विधायक प्रकाश नायक ने सोमवार को जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 1 के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संगीता गुप्ता के पक्ष में पूर्वांचल क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया। बडे अतरमुडा, मांझापारा, पंडरीपानी, लोइंग, महापल्ली जूर्डा, कोतरलिया बस्ती, कोटरापाली, सकरबोगा, विश्वनाथपाली, बनोरा, व बेलरिया सहित कई गांव का जनसंपर्क कर लोगों का समर्थन मांगा। इस मौके पर विधायक ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है अतः आप लोग अपने ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस के जिला पंचायत व जनपद पंचायत प्रत्याशियों को चुने ताकि आपके क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सके। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने का पूरा लाभ मिलेगा ये मेरा दावा है उन्होने इस दौरान जनपद सदस्य कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नमीता गुप्ता के लिए भी आम जनता का समर्थन मांगा। इस चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, वासु प्रधान, आशीष चैबे, सूरत पटेल, सरोज गुप्ता, अनवर हुसैन, मिथलेश नायक सहित बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।