रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक ने मंगलवार को सरिया क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान साल्हेओना धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। साल्हेओना सोसायटी में निरीक्षण कर उन्होने मंडी प्रबंधक को स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों को धान बिक्री करने में किसी तरह की परेशानी नही होनी चाहिये। विधायक ने यहां अब तक किये गये धान खरीदी का जायजा लेते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि साल भर का फसल किसी भी किसान के खून पसीने का मेहनत है अतः इसे पूरे गंभीरता से लेते हुए किसानों के प्रति सहानूभुति जताते हुए उनके समस्याओं का निराकरण करें। ज्ञात रहे कि विधायक प्रकाश नायक अब तक रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के करीब 3 दर्जन से अधिक धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर मंडी प्रबंधकों को शासन के निर्देशानुसार मार्गदर्शन दे चुके हैं।