रायगढ़। निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी से नियुक्त जिले के पर्यवेक्षक रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा आज रायगढ़ दौरे पर पहुंचे थे। पर्यवेक्षक के आगमन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में काफी गहमागहमी का माहौल रहा।
रायगढ़ नगर निगम में मेयर व सभापति के चयन को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी में जिले के पदाधिकारियों व पार्षदों की अहम बैठक हुई जिसमें सतयनारायण शर्मा ने न सिर्फ पदाधिकारियों से चर्चा की बल्कि कुछ सीनियर पार्षदों से भी चर्चा की। माना जा रहा है कि महापौर एवं सभापति के चुनाव में विधायक प्रकाश नायक की भुमिका भी महत्वपूर्ण होगी तथा उनकी पंसद का भी अलाकमान ख्याल रखेगा।
रायगढ़ में कांग्रेस बहुमत से एक कदम ही पीछे है जिसको लेकर पार्षदों में भी काफी उत्साह का माहौल है। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि नगर निगम में कांग्रेस निर्दलीयों के समर्थन के बाद अब बहुमत की स्थिति में है। ऐसे में नगर निगम में मेयर व सभापति कांग्रेस का ही होगा। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में कहीं कोई गुटबाजी नहीं है। जो पार्षद अभी बाहर हैं उनसे भी उन्होने फोन पर चर्चा की है।