कार में अंग्रेजी शराब की सप्लाई की थी तैयारी, बरमकेला पुलिस ने पकड़ा, कार से 03 कार्टून अंग्रेजी शराब जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार 

जुआ फड, खुडखुडिया पट्टी से 08 आरोपी गिरफ्तार, 8 हजार नगद की जप्ती

रायगढ़। दिनांक 21/05/2020 को बरमकेला पुलिस द्वारा टाटा जेस्ट कार  में ओडिसा से अंग्रेजी शराब ला रहे । दो व्यक्तियों को बरमकेला पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया । जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा के निर्देशन पर सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल एवं हमराह स्टाफ द्वारा दिनांक 21/05/2020 के रात्रि करीब 19.00 बजे झनकपुर चौक बरमकेला पर उडीसा की ओर से आ रही सफेद रंग के कार क्रमांक OD 17  G /9171 को स्टाफ द्वारा रोककर चेक किये जिसमें बैठे दो व्यक्ति (01) प्रशांत कुमार गुप्ता पिता स्व. शिव नारायण गुप्ता उम्र 45 वर्ष सा. वार्ड क्रं. 05 सोहेला थाना सोहेला जिला बरगढ उडीसा तथा (02) गोपाबंधु पाण्डेय पिता मिनकेतन पाण्डेय उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रंमांक 01 सोहेला थाना सोहेला जिला बरगढ उडीसा के रहने वाले मिले, कार की तलासी में डिक्की में 03 कार्टुन में रखा 8 PM अंग्रेजी व्हीस्की शराब की कुल 72 नग क्वाटर (375ml) कीमती 17,280 रूपए का मिला जिसे जप्त किया गया है । आरोपियों पर बरमकेला थाने में धारा 34(1)(क) (2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा दिनांक 20.05.2020 को पटेल कालोनी मौहापाली के पीछे खेत गढ्ढे में चटाई बिछाकर 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस पार्टी घेराबंदी कर पकड़ी, इस दौरान पकड़े गये 4 जुआडीयान 1- यशवंत पिता शिव कुमार पटेल उम्र 30 वर्ष, 2- ताजी लाल पिता अंजोर सिंह उम्र 32, 3- विमल पटेल पिता महेश राम पटेल उम्र 22 वर्ष , 4- परदेशी पिता फगुराम पटेल उम्र 38 साल सभी निवासी मौहापाली  चौकी खरसिया के फड एवं पास  से 4000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया है । आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

थाना तमनार स्टाफ द्वारा ग्राम झरना बस्ती खेत के पास खुडखुडिया पट्टी, गोटी से जुआ खेल रहे जुआडियन  1. विशेष्वर राठिया पिता  सुबरन राठिया उम्र 28 वर्ष 2. कुशल सारथी पिता कार्तिकराम  उम्र 26 वर्ष 3. बलराम राठिया पिता बुडूराम राठिया उम्र 25 वर्ष सभी ग्राम झरना 4. विजय मिंज पिता जंगली मिंज उम्र 32 वर्ष निवासी चिडापारा थाना सीतापुर हा0मु0 झरना को पकड़े जिनके पास एवं दांव में लगा जुमला 4010 रूपये एवं जुआ सामाग्री जप्त किया गया है ।  आरोपियों के कृत्य पर धारा  4 (क) सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम के तहत थाना तमनार में कार्यवाही की गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here