पत्रकार से दुर्व्यव्हार मामले में प्रेस क्लब मिला एसपी से, एएसपी करेंगे जांच

रायगढ़। आज मंगलवार को रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत के नेतृत्व में प्रेस क्लब एवं सारंगढ़ के पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने सारंगढ़ एसडीओपी के द्वारा पत्रकार से दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से भेंटकर कार्रवाई की मांग की। इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से कराने आश्वस्त किया। साथ मामले के जांच की सूचना वरिष्ठ अधिकारी को प्रेषित करने की बात कही। सारंगढ़ एसडीओपी के द्वारा सारंगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल से गाली – गलौच करने के मामले को लेकर रायगढ़ प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल आज पुलिस अधीक्षक से भेंट करने पहुंचा।  प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने इस मामले में जांच कराने की मांग की। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि वे इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से कराएंगे। उन्होंने कहा कि किसी राजपत्रित पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई का अधिकार आईजी को है। मामले की जांच पश्चात आगे की कार्यवाही के लिए वे प्रेषित करेंगे। इस दौरान सारंगढ़ के पत्रकार भरत अग्रवाल ने अपने साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने सारंगढ़ से आए पत्रकारों से पूछा कि और किसी पुलिस अधिकारी के विरुद्ध किसी को शिकायत है तो अवश्य बताएं। पुलिस अधीक्षक से भेंट करने गए प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक रोशन लाल अग्रवाल, संरक्षक अनिल रतेरिया, सचिव नवीन शर्मा, उपाध्यक्ष महेश शर्मा, राजेश जैन व अविनाश पाठक, प्रवक्ता पुनीराम रजक, सुशील पाण्डेय, मुरलीधर बहिदार, अमित गुप्ता,  सारंगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल के साथ नूतन थवाईत, रंजीत ठाकुर, रामकिशोर दुबे, ओंकार केशरवानी, राजेश यादव, संजय चौहान, गोविंद बरेठा, प्रवीण थामस, मिलाप बरेठा, हेमंत जायसवाल एवं अन्य पत्रकार मौजूद थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here