रायगढ़। ओडिशा राज्य से सरिया थाना क्षेत्र के मार्गो में पुलिस की सक्रियता को देखकर गांजा तस्कर नित्य नए-नए तरकीब गांजा परिवहन के लिए अजमा रहे हैं किंतु सरिया थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक द्वारा तैनात किए गए मुखबीर एवं स्टाफ की सक्रियता से तस्करों का प्रयास कई बार असफल होते देखा गया है और हुआ भी यूं ही कि आज दिनांक 15.02.2020 के सुबह थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक को उनके मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से सब्जी वाले वाहन में गांजा पार होने की संभावना है जिस पर उड़ीसा- सरिया मार्ग रामचंडी मंदिर के पास थाना प्रभारी सरिया अपने स्टाफ के साथ नाकेबंदी किए साथ ही ओडिशा बॉर्डर के पास भी अपने स्टाफ व मुखबीर तैनात कर रखे थे ।
दोपहर, गाड़ी के निकलने की सूचना पर नाकेबंदी में तैयार खड़े स्टाफ द्वारा सामने से आते हुए छोटा हाथी वाहन टाटा सुपर ACE UP-50 BT- 2329 जिसमें टमाटर वाले कैरेट रखे हुए थे जिसे पहली बार देखकर कोई भी धोखा खा सकता था किंतु गाड़ी के ट्राले के नीचे एक गुप्त बॉक्स आरोपियों द्वारा बनाया गया था जिसे खुलवाकर चेक करने पर गांजा के 1-1 किलो के बने पैकेट मिले जिसका वजन करीब 1 क्विंटल 35 किलो है जिसकी अनुमानित कीमत 6,75,000 तथा टाटा वाहन की कीमत ₹6,00,000 है । आरोपियों की जामा तलाशी पर उनके पास से 03 मोबाइल भी जप्त किए गए हैं । आरोपियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं इस धंधे में पहली बार हाथ आजमा रहे हैं । आरोपियों ने अपना नाम 1-दीपक पिता योगेंद्र मौर्य 20 वर्ष निवासी थाना पवई 2- रविप्रकाश पिता रोशन लाल चमार 25 वर्ष पवई दोनो जिला आजमगढ़ UP बताये हैजिनके के विरुद्ध थाना सरिया में अपराध क्रमांक 10/2020 धारा 20 B NDPS Act की कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक एवं उनके हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।