रायगढ़। क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर के अन्तर्गत आज दिनांक 17.10.22 कों प्रधान मंत्री किसान समृद्धि केन्द्र का लोकार्पण एवं भारतीय जन उर्वरक परियोजना ‘ एक राष्ट्र एक उर्वरक ‘ का शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र मे.किसान इंटरप्राइजेस रायगढ़ मे नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड कम्पनी द्वारा किया गया उपरोक्त कार्यक्रम मे कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ से श्री चंद्रपाल सिंह सोलंकी एस एम एस , श्री नीलकमल पटेल के.वी.के रायगढ़ फार्म प्रबंधक की उपस्तिथि के साथ – साथ क्षेत्र के 40 से अधिक प्रगतिशील किसान कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी , कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और रासायनिक और ऊर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडवीया जी के उद्धबोधन कों सुना।