प्रधानमंत्री ने बताया COVID-19 का पूरा गणित, कैसे और कितनी तेजी से फैला कोरोना?

कब, कहां और कितनी तेजी से फैला कोरोना वायरस- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे. उन्होंने कहा कि ये और भी भयावह है कि दो लाख संक्रमित लोगों से तीन लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यही वजह है कि चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली-ईरान जैसे देशों में जब कोरोना वायरस ने फैलना शुरू किया तो हालात बेकाबू हो गए.

चाहे जो हो जाए घर में ही रहना है- पीएम मोदी

इन देशों का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा ने इससे बचने के लिए घर में ही रहने को उपाय बताया. उन्होंने कहा कि हमें ये मानकर चलना चाहिए कि हमारे पास एक ही रास्ता है कि हमें घर से बाहर नहीं निकला है. चाहे जो हो जाए हमें घर में ही रहना है. उन्होंने कहा कि भारत आज उस स्टेज पर है जहां हमारे आज के एक्शन तय करेंगे कि इस बड़ी आपदा के प्रभाव को हम कितना कम कर सकते हैं. ये समय हमारे संकल्प को बार-बार मजबूत करने का है.

हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 15 हजार करोड़- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए और देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स, आइसोलेशन बेड्स, आईसीयू बेड्स, वेंटिलेटर्स और दूसरी जरूरी साधनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here