गर्भवती महिला के लिए प्रधान आरक्षक ने किया रक्तदानप्रसूता के परिजन रेयर ब्लड ग्रुप के ब्लड के नहीं मिलने से थे परेशान, घरघोड़ा पुलिस से मिली मदद 

रायगढ़। लाक डाउन दौरान पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपने दैनिक कर्तव्यों के साथ-साथ इस आपात घड़ी में जनसेवा में तन मन धन लगाए हैं, इसका एक अच्छा उदाहरण घरघोड़ा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनोज मरावी द्वारा किए गए रक्तदान से जान पड़ता है । जब लाक डाउन में प्रसूता के परिजन व ब्लड डोनर रक्तदान के लिए अस्पताल आने में आनाकानी कर रहे थे, तब थाने से प्रधान आरक्षक जाकर स्वेच्छा से रक्तदान किया ।

जानकारी के अनुसार आज दिनांक 10.04.2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा से एक के बाद एक, दो पेशेंट के परिजन रक्त की तलाश में घरघोड़ा थाने आए । उन परिजनों में एक गर्भवती महिला के परिजन ने बताया कि इस रेयर ब्लड ग्रुप के डोनर लाक डाउन होने से ब्लड डोनेट करने आ नहीं रहे हैं तथा ब्लड बैंकों में भी इस ग्रुप के ब्लड की कमी है । तब थाने में उपस्थित प्रधान आरक्षक मनोज मरावी उनकी बातें सुनकर अपना ब्लड ग्रुप भी प्रसूता के ब्लड ग्रुप का होना बताया और स्वेच्छा से उनके साथ सीएचसी घरघोड़ा जाकर रक्तदान किया । रक्तदान के बाद प्रधान आरक्षक द्वारा प्रसूता के परिजनों को कहा गया कि लॉक डाउन में छोटी बड़ी परेशानी सब को है, घबराने की आवश्यकता नहीं है, अन्य कोई परेशानी हो तो घरघोड़ा थाने आए संभवत आपको हर मदद मिलेगी । प्रसूता के परिवार वालों ने प्रधान आरक्षक को धन्यवाद देकर अस्पताल से विदा किये ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here