रायगढ़, 5 जून 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कल सारंगढ़ विकासखंड के ग्रामों टिमरलगा, बंजारी तथा हरदी में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया तथा सारंगढ़ के रक्सा पाली ग्राम में बने कंटेंटमेंट जोन में व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह तथा सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी तथा एसडीएम सारंगढ़ श्री चंद्रकांत वर्मा भी साथ मौजूद रहे।
उन्होंने क्वारेन्टीन सेंटर्स का निरीक्षण कर वहां निवासरत प्रवासियों से उनका हालचाल जाना। वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में उन्होंने फीडबैक लिया। उन्होंने प्रत्येक प्रवासी व्यक्ति से उनके काम तथा स्किल के बारे में जाना तथा वहां पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्वारेन्टीन में रह रहे लोगों की स्किल मैपिंग करें तथा क्वारेन्टीन अवधि पूर्ण होने पर उनके लिए रोजगार की व्यवस्था की जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि इन सेंटर्स में रह रहे ऐसे व्यक्ति जिनके मनरेगा जॉब कार्ड नही बने हैं उनके जॉब कार्ड तत्काल बनाकर क्वारेन्टीन तथा होम आइसोलेशन की अवधि के पश्चात तात्कालिक रूप से रोजगार प्रदान करने की व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने वापस लौटे लोगों के बच्चों का स्कूलों में दाखिला करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। सेंटर्स में लोगों के मनोरंजन के लिए रेडियो उपलब्ध करवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने लोगों से चर्चा कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में बताते हुए लोगों को उसे पालन करने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने सारंगढ़ में जोनल अधिकारियों की बैठक ली। जिसमे उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वहन पूरी गंभीरता से करें। किसी प्रकार की लापरवाही किए जाने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने भी कहा कि यह गंभीर और चुनौतीपूर्ण समय है। जिसमें नियमों और निर्देशों का पालन करना जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करते रहना होगा। इस दौरान अनुभाग स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।