रायगढ़। कोरोना संक्रमण से जिले को सुरक्षित रखने के साथ-साथ लाक डाउन के दौरान रायगढ़ पुलिस ने अपराधों पर भी संपूर्ण नियंत्रण कायम रखे हुए है । लाक डाउन के दौरान देसी/विदेशी शराब दुकानों के बंद होने से महुआ शराब की अवैध बिक्री एकाएक बढ़ गई है ।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा लगातार जिले के सभी थाना क्षेत्रों का दौरा कर एक महीने से अधिक समय से लगातार ड्यूटी कर रहे जवानों का मनोबल बढ़ाया जा रहा हैं । साथ ही उनके द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को कानून व्यवस्था नियंत्रण रखने हेतु सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने का निर्देश दिया जाता है । जिले में सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से शराब कोचियों द्वारा महुआ शराब लाकर क्षेत्र में बिक्री करने की शिकायतें ज्यादा है । उड़ीसा राज्य का बड़ा भाग सरिया थाना क्षेत्र से लगता है ऐसे में उड़ीसा की शराब सरिया से अन्य क्षेत्रों में लाए जाने की संभावना अधिक है जिसे देखते हुए सरिया टी.आई. ने अपने स्टाफ एवं मुखबीर के जरिए सीमाओं को दुर्भेद्य की हैं ।
सरिया टी.आई. अंजना केरकेट्टा ने जब से सरिया क्षेत्र में मोर्चा संभाली है । तब से अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस नियंत्रण रखे हुए है । छुटपुट दु:साहस भी बख्शा नहीं जा रहा है, सरिया पुलिस लगातार मादक पदार्थों पर कार्यवाही कर रही है । इसके साथ ही लाक डाउन के दौरान लोगों को वायरस से बचाव के लिए जागरूक करने एवं जरूरतमंदों की मदद में सरिया पुलिस की सक्रिय भागीदारी रही है ।
बीते रात से सरिया पुलिस अवैध महुआ शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, लाक डाउन के दौरान सरिया पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्यवाही है । सरिया पुलिस द्वारा 05 आरोपियों से 310 लीटर कच्ची महुआ शराब की जब्ती की गई है, पुलिस को सूचनाएं मिल रही थी कि ये शराब कोचिए सक्रिय हो रहे हैं, मौका देख सरिया टीआई अंजना केरकेट्टा ने सुनियोजित रूप से रात्रि में दबिश देने क्रम शुरू की जो आज सुबह समाप्त हुआ । इस दौरान 05 आरोपी बड़ी मात्रा में महुआ शराब के साथ पकड़े गये है । आरोपियों के विरुद्ध थाना सरिया में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।
इन पर हुई कार्यवाही –
(1) महेत्तर नौरंगे पिता जोगीराम नौरंगे उम्र 35 वर्ष सा0 छोटे आमाकोनी थाना सरिया से 40 लिटर
(2) विक्की टण्डन पिता अभय राम टण्डन उम्र 28 वर्ष सा0 छोटे आमाकोनी थाना सरिया से 40 लिटर
(3) श्रवण कुमार डनसेना पिता महेत्तर डनसेना उम्र 42 वर्ष सा0 मारोदरहा थाना सरिया से 80 लिटर
(4) नंदराम डनसेना पिता जिरंजीव लाल डनसेना उम्र 50 वर्ष सा0 मारोदरहा थाना सरिया से 80 लिटर
(5) मदन सुंदर विश्वकर्मा पिता रेशम लाल विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष सा0 मारोदरहा थाना सरिया से 70 लिटर महुआ शराब जप्त किया गया है ।