गोदाम में अवैध रूप से रखा 09 क्विंटल गुडाखू व 850 लिटर डीजल जप्त, एसडीओपी सारंगढ़ के नेतृत्व में सारंगढ़ पुलिस की कार्यवाही, अवैध तरीके से डीजल संग्रहण पर ई.सी. एक्ट के तहत कार्यवाही

रायगढ़। सारंगढ़ के पुलिस चौकी कनकबीरा अन्तर्गत ग्राम सालर में रहने वाले व्यवसायी संजय अग्रवाल अपने गोदाम पर भारी मात्रा में चोरी की सम्पत्ति रखे होने की सूचना पर एसडीओपी सारंगढ़ श्री जितेन्द्र खूंटे के नेतृत्व में दिनांक 15.05.2020 के रात्रि थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक, चौकी प्रभारी कनकबीरा उप निरीक्षक एम.डी.जायसवाल के हमराह स्टाफ द्वारा छापेमारी किया गया । पुलिस को सूचन मिली थी कि व्यवसायी संजय अग्रवाल गोदाम में भारी मात्रा में चोरी की गुडाखू छिपाकर रखा है । पुलिस द्वारा गोदाम में दबिश देने पर गोदाम अंदर एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 13 Y 0560 में पैकेट बंधे हुआ 09 क्विंटल गुड़ाखू तथा 200-100 लीटर क्षमता वाली ड्रम में रखा हुआ 850 लिटर डीजल मिला ।

गुडाखू के संबंध में व्यवसायी संजय अग्रवाल को नोटिस दिया गया, व्यवसायी द्वारा गुडाखू खरीदी के कागजात पेश नहीं करने पर चोरी की सम्पत्ति के संदेह पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर वाहन छोटा हाथी वाहन समेत 09 क्विंटल गुड़ाखू की जप्ती की गई है तथा भारी मात्रा में अवैध रूप से डीजल रखने के संबंध में व्यवसायी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत थाना सारंगढ़ में कार्यवाही किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here