रायगढ़ । शहर की होनहार बेटी प्राची अग्रवाल ने सिविल इंजिनियरिंग सेकेण्ड सेमेस्टर की परीक्षा में 98.9 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। रायसेनी इंजिनियरिंग कॉलेज नागपुर महाराष्ट्र की टॉपर प्राची के इस कामयाबी पर हर्ष जताते हुए रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने उन्हे बधाई देते हुए शाल श्रीफल से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उसके सफलता को पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया है।
रायगढ़ के गौरीशंकर मंदिर रोड़ निवासरत व्यवसायी कैलाश अग्रवाल की सुपुत्री प्राची अग्रवाल जो कि महाराष्ट्र नागपुर रायसेनी इंजिनियिरिंग कॉलेज में अध्ययनरत है। इस वर्ष सिविल इंजिनियरिंग द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में 98.9 प्रतिशत अंको के साथ पूरे कॉलेज में टॉप किया है। पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाली रायगढ़ की इस बेटी की सफलता के बारे में जैसे ही विधायक प्रकाश नायक को जानकारी मिली वे उसे बधाई देने के लिए उसके घर पहंुच गये। निवास स्थान पर होनहार छात्रा प्राची अग्रवाल को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया और बधाई देेते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक द्वारा पूछे जाने पर उक्त छात्रा ने बताया कि वह बिना किसी ट्यूशन व कोचिंग के घर में ही पढ़ाई पर पूरा ध्यान देती है। उसका कहना है कि जितना समय हम ट्यूशन व कोचिंग जाने में देते है उतना ही समय पढ़ाई में दिया जाये तो बहुत है।
सच्ची लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई की जाये तो कामयाबी मिलना सुनिश्चित है। उसने अपनी सफलता का श्रेय बनोरा बाबा व माता-पिता को दिया है। उक्त छात्रा ने यह भी कहा है कि विधायक द्वारा इस तरह उनके घर आकर बधाई दी जिससे वह बेहद खुश है और उसने कभी इसकी कल्पना भी नही कि थी। उल्लेखनीय है कि प्राची अग्रवाल ने इसके पहले प्रथम सेमेस्टर में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे काॅलेज में टाॅप स्थान पर रही। इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से रायगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरमित घई, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, इस्पात टाईम्स के संपादक प्रमोद अग्रवाल, शिव अग्रवाल, प्रदीप गर्ग व दिनेश शर्मा मौजूद थे।