रायगढ़। कोरोना काल में ऑनलाइन लिए गए 12वीं सीजी बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत अंकों के साथ रायगढ़ जिले का मान बढ़ाने वाले सरिया क्षेत्र के सुरसी निवासी हिमांशु व पुसौर आदर्श ग्राम्य भारती के छात्र अमित को विधायक प्रकाश नायक ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। विधायक ने इन दोनों होनहार छात्रों के चमकीली कामयाबी को रायगढ़ जिले के गौरव बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि हर साल मेरे विधानसभा क्षेत्र के पुसौर व सरिया क्षेत्र से छात्र-छात्राएं हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षा में टॉप 10 में आते हैं। इस बार भी यहां से 2 छात्रों ने टॉप 10 में केवल जगह ही नहीं बनाया बल्कि 100 फ़ीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं, जो हम सभी जिले वासियों के लिए खुशी और गौरव की बात है। मैं विधायक होने के नाते हिमांशु व अमित को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। ज्ञात रहे कि रायगढ़ जिले के सरिया हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हिमांशु ने 12वीं की परीक्षा में 100 फ़ीसदी अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है वहीं आदर्श ग्राम्य भारती पुसौर के छात्र अमित ने बोनस अंक की बदौलत 100 फ़ीसदी अंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।